अलीगढ़उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

रचनाकारों को अभिनव बालमन द्वारा किया गया पुरस्कृत।

सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में हुआ बाल रचनाकारों की प्रतियोगिता का आयोजन।

Loading

जनपद अलीगढ़

एसके न्यूज़ एजेंसी सदैव आपके मोबाइल पर

IMG_20240815_220449

शहर के सीबी गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ में बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “अभिनव बालमन “द्वारा उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने कहा कि विगत 14 वर्षों से अलीगढ़ में अभिनव बालमन द्वारा हजारों बाल रचनाकारों को जोड़ते हुए विभिन्न विधाओं में रचनात्मक सृजन कार्य कराया गया है।उन्होंने कहा कि बच्चों में कल्पनाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें ऐसा वातावरण और जय ने की जिसमें वे अपने आसपास के अनुभवों को शब्दों एवं रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकें और। यह करने का प्रयास हमारे द्वारा निरंतर किया जा रहा है।प्रधानाचार्य अमरीश कुमार ने कहा कि बच्चों ने अपनी रचनात्मकता को जिस तरह इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया है वह प्रशंसनीय है। कुछ समय कविता कहानी चित्रकला संस्मरण आज के लिए देना सीख देता है, कि हम पाठ्यक्रम के साथ-साथ इन  विधाओं को समय दें तो निश्चित ही हमारे व्यक्तित्व का विकास और भी बेहतर ढंग से किया जा सकता है।इस अवसर पर भारती विमल एवं अनिल जैन का महत्व पूर्ण सहयोग रहा। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खेले दिखाई दिए।

रिपोर्ट ——-न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button