Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में पीआरडी जवानों का बढ़ाया गया मानदेय

लोकभवन में हुई योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 15 महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पास

Loading

Sk News Agency-UP

लखनऊ

अलका राठौर विशेष सवाददाता————आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण मीटिंग लोकभवन में  आयोजित की गई जिसमें 15 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर 

1.  प्रांतीय  रक्षक दल के स्वयंसेवकों का मानदेय 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन किया गया।

2. जमुना एक्सपोज से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास (यूडा)प्राधिकरण की जगह अब राष्ट्रीय हाईवे विकास प्राधिकरण (एन एच आई ए) द्वारा किया जाएगा।

IMG_20240815_220449

3. अयोध्या में मंदबुद्ध छात्रों केलए 4000 वर्ग मीटर जमीन ब्रह्म कुंड अयोध्या में गाटा संख्या -695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसला लिया गया है।

4.कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजना इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति 2005,2014 और उत्तर प्रदेश टाउनशिप लिस्ट 2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित आवासीय परियोजनाओं में ग्राहकर, जलकर इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

5. अयोध्या में 300 बैंड के चिकित्सालय निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हॉस्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांसफर करने के संबंध में प्रस्ताव पास किया  गया।

6. परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया।

7. उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी 2017 के तहत छोटी इकाइयों को अनुदान दिये जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया।

8. जनपद हाथरस में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई की जाने के संबंध प्रस्ताव पासकिय गया।

इसी तरह 15 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। बैठक  में पास किए गए प्रस्तावों की जानकारी संसदीय कार्यमत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जारी की। 

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button