Sk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

मौसम विभाग लखनऊ ने एटा में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा

Loading

Sk News Agency-UP 

जनपद -एटा

ब्यूरो डेस्क ——————–जनपद के अपर जिलाधिकारी  (प्रशासन) सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौसम विभाग लखनऊ द्वार नई बुलेटिन जारी की गई है। उसके अनुसार 11सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक जनपद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।उसमें अवगत कराया गया है कि राज्य के जनपद एटा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ गरज व चमक के साथ तीव्र से तीव्र भारी मात्रा में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।और बताया है कि अत्यंत तीव्र गति से आंधी चलने की संभावना है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बतायाहै कि ऐसी संभावित आपात कालीन स्थिति में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।उन्होंने बताया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण बढ़ता जाए।सभी अधिकारी आपस में तालमेल बनाए रखें।किसीभी आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुई सूचनाओं का आदान-प्रदान तत्काल किया जाए।उन्होंने अवगत कराया है कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में नामित समस्त अधिकारी एवं समस्त विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें।नेशनल हाईवे विकास प्राधिकरण  और प्रांतीय लोक निर्माण विभाग  किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने सभी राजस्व उप निरीक्षकों,ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने सभी थानों एवं चौकियों को आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सेट के साथ हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को प्रेषित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता  ना बरती जाए।उन्होंने आगे निर्देश में कहा है कि उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी /कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहना चाहिए।उन्होंने बताया कि जनपद के मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा आपातकालीन स्थिति में मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।उन्होंने नगर एवं कस्बों में नालियों एवं कलवटों को तत्काल साफ करने के निर्देश  अधीनस्थों को दिए हैं।

IMG_20240815_220449

उन्होंने पत्र भेजकर निम्न अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहां है–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा

मुख्यविकस अधिकारी  जनपद एटा

जिला वनाधिकारी  एटा

जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद एटा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद एटा

जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद एटा 

अधिशासी अभियंता प्रांतीय लोक निर्माण विभाग एटा 

अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग नगरी एवं ग्रामीण खंड एटा

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद एटा 

संभागीय परिवहन अधिकारी जनपद एटा

जिला पूर्ति अधिकारी जनपद एटा

अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड जनपद एटा

अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड जनपद एटा 

जिला कृषि अधिकारी जनपद एटा 

मुख्य पशु चिकत्साधिकारी जनपद एटा 

जिला कार्यक्रम अधिकारी जनपद एटा

उपयुक्त जीएसटी एटा

जिला उद्यान अधिकारी जनपद एटा 

उप जिलाधिकारी जलेसर, एटा सदर, अलीगंज 

अधिशासी अधिकारी- नगर पालिका परिषद अलीगंज, नगर पालिका परिषद एटा, नगर पालिका परिषद जलेसर, नगर पालिका परिषद मारहरा नगर पंचायत निधौली कला, सकीट, जैथरा ,अवागढ़, राजा का रामपुर ,मिरहची

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button