उत्तरप्रदेशकन्नौजब्रेकिंग न्यूज़

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव का प्रचार करने जा रहीं सपा विधायक पूजा पाल की गाड़ी पलटी “बाल बाल बचीं”।

गनर और ड्राइवर सहित तीन लोग हुए घायल, तिर्वा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती।

Loading

जनपद कन्नौज

IMG_20240815_220449

कौशांबी जनपद की चायल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव का प्रचार करने  को मैनपुरी जा रही थीं। इस दौरान उनकी गाड़ी लखनऊ-आगरा स्थित तिर्वा थाना क्षेत्र के पचोर गांव के पास समय लगभग 10:00 के करीब लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। और इस हादसे में पूजा पाल बाल-बाल बच गईं।उनके ड्राइवर और गनर सहित तीन लोगों को चोटें आई हैं। जिनको तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।सूचना के अनुसार उनकी गाड़ी एक ट्रक को ओवरटेक  कर रही थी। उसी समय गाड़ी पलट कर दूसरे ट्रैक पर आ गई ।और अंत में गाड़ी पलट गई।जिसमें पूजा पाल को तो चोटें नहीं आई लेकिन उनके गनर और ड्राइवर सहित तीन लोग घायल हो गए। जिनको यूपी डा की टीम और स्थानीय पुलिस ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।सूचना पाकर कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह  विधायिका का हालचल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button