Sk News Agency-UPग्रामीण समस्याचित्रकूटजनसमस्याबांदाब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य
Trending

मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए दो छात्राएं बनी बांदा की डीएम एसपी।

जनता दर्शन में जनता की सुनीं जन समस्याएं।

Loading

Sk News Agency-UP

जनपद —बांदा

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र——प्रदेश के सभी जलों में मिशन शक्ति अभियान का पेज -5 चलाया जा रहा है।इसके तहत परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को एक दिन के लिए उच्च अधिकारियों की कुर्सी पर बैठाया जा रहा है।जिससे उनका मनोबल ऊंचा हो सके और उन्हें यह जानकारी हो जाएगी सरकार द्वारा उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चलाईजा रही हैं।और छात्राएं इससे प्रेरणा लेकर उच्च स्तर पर पहुंचें, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा यह अभियान पूरे प्रदेशमें जोर-जोर से चलाया जा रहा है।इसी कम में प्रदेश के जनपद बांदा मे राजकीय इंटर कॉलेज की दो छात्राओं को एक दिन का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बनाया गया।और उन छात्राओं ने चार्ज लेने के बाद सर्वप्रथम कार्यालय में बैठकर फरियादियों की जनसुनवाई की। और अधीनस्थों को दिशा निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी बनी राजकीय इंटर कॉलेज की प्रियांशी सिंह ने पीड़ित की शिकयत पर उप जिलाधिकारी को फोन लगाया और जमकर हड़काया। और पीड़ित की शिकायत पर समस्या का मौके पर जांच करने के बाद  निस्तारण करने के निर्देश दिए।

IMG_20240815_220449
छात्रा वैष्णवी गुप्ता को चार्ज सौंपते पुलिस अधीक्षक बांदा—-Sk News Agency

उसके बाद किसानों की समस्या पर तत्काल अपर जिलाधिकारी को मौके पर स्वयं जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक बनी इंटर की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने पुलिस की गाड़ियों के काफिले के साथ कोतवाली का निरीक्षण किया और महिला संबंधी मामले पर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए।यह  छत्राएं अपनी -अपनी शिक्षिकाओं के साथ आई थी।। दोनों छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ का धन्यवाद किया। और कहा कि हमें जिले के सबसे बड़े अधिकारियों की कुर्सी पर बिठाया गया यह हमारे लिए गर्व की बात है। और हमारा भी लक्ष्य है कि हम भी आईएएस आईपीएस बनकर देश की सेवा करेंगे।

रिपोर्ट—– न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button