Sk News Agency-UPअलीगढ़अलीगढ़ग्रामीण समस्याजनसमस्याराजनीति

महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में सपा छात्र सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अपर जिलाधिकारी न्याय को दिया गया ज्ञापन।

Loading

Sk News Agency-UP

जनपद-अलीगढ 

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र —————–समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा।आज दिन में पश्चिम बंगाल  में हुई महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में  सपा के युवा कार्यकर्ता समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष  मौ.मोहसिन मेवाती के नेतृत्व में एकत्रित हुए। और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। और उसके बाद अपर जिलाधिकारी (न्याय) अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। मोहसिन मेवाती ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। और भाजपा के राज्य में महिलाओं के प्रति हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।

IMG_20240815_220449
जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करती सभा के युवा कार्यकर्ता—Sk News Agency

समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष मौ.सालिम ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा कि हम मांग करते हैं।समाजवादी छात्रसभा के जिला अध्यक्षतरुण बघेल ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और सुरक्षा मिलनी चाहिए।यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष हसमुद्दीन अल्वी ने कहा कि भाजपा राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है।समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अजीम अब्बासी ने कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच हो और  हम सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं।इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला सचिव अजीम अब्बासी, नितिन बघेल, अनुज यादव, फैसल अंसारी ,नागेंद्र बघेल, अंशुल यादव, मौहम्मद आमिर खान, सारिक खान, बबलू बघेल, जमशेद अली ,अमीन मलिक,मोनू बघेल, अदनान कुरैशी सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button