Sk News Agency-Madhya Pradeshब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मध्य प्रदेश: भाजपा को झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी हुए कांग्रेस में शामिल।

अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का फोटो लेकर हुए कांग्रेस में शामिल।

Loading

Sk News Agency-MP

IMG_20240815_220449

भोपाल —पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र एवं प्रदेश के  पूर्व मंत्री दीपक जोशी अंततः भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।आज सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।और सदस्यता लेते समय उन्होंने अपने पिता कैलाश जोशी की तस्वीर अपने साथ रखी। उसी को लेकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। और उसी तस्वीर पर कमलनाथ ने सूत की बनी माला को पहनाया।उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिता की एकमात्र संपत्ति इमानदारी है, जो मुझे देकर गए हैं। और मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर इसकी सुरक्षा नहीं कर सकता। इसलिए मैं भाजपा छोड़कर बिना शर्त कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक ही सीट से लगातार 46 वर्ष तक जीत दे रहे मेरे पिता ने कभी किसी को दुख दिए बिना राजनीति की है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने टिकट दिया और मैं पिछले बार चुनाव हार गया मैंने किसी को कभी कोई दोष नहीं दिया।वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पूर्व देवास में स्थित अपने आवास पर उन्होंने अपने घर में पूजा अर्चना की ।उसके बाद बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया। और फिर श्री खेड़ापति मंदिर में दर्शन कर व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के साथ भोपाल के लिए निकल गए।उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजनीति को हमेशा खेल की तरह मानता आया हूं ।और अटल बिहारी वाजपेई को अपना भगवान मानता हूं और मानता रहूंगा। हार जीत से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। कि हमारे पास एक कुछ भी नहीं हो तो हम जमीन को बिछोना कर लें और धरती को आकाश मान लें, इसी के साथ में जीता रहा हूं।उन्होंने भाजपा पर निशाना शास्त्री हुए कहा कि अब प्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है। और भ्रष्टाचार चरम पर है, ऐश्वर्य और सुख किस साधन जुटाए जा रहे हैं जनता के मुद्दों से सरोकार खत्म हो चुका है।ने कहा कि आज मध्य प्रदेश सरकार जन संघ की विचारधारा पर नहीं चल रही है। प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि न खाऊंगा ,न खाने दूंगा ।मगर इन लोगों की कितनी संपत्ति कितनी गुना हो गई है। इन लोगों के घर पर बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की संपत्ति 9 करोड़ रुपए हो गई।और बोले कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यदि मुझे अपना छोटा भाई मानते हैं ,तो मानते रहे। लेकिन मैं अपना बड़ा भाई कदापि नहीं मानूंगा। उन्होंने घोषणा की कि मैं देवास जिले की पांचों विधानसभा सीटों में से किसी पर भी चुनाव नहीं लड़ूंगा।दीपक जोशी को सदस्यता दिलाते समय के बाद के बाद कमलनाथ ने कहा कि  दीपक जोशी जी से हमारी 3 दिन पहले बात हुई और वह आज हमारे साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता मेरे साथ 10 साल तक संसद में रहे ।मैं हमेशा सोचता था कि राजनीति में इतने सीधे सज्जन लोग कैसे हो सकते हैं।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button