Sk News Agency-UPआजमगढ़ग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने दो बच्चों को कुचला।

काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट लिखी एसयूवी ने बाइक बाइक सवारों में मारी जोरदार टक्कर।

Loading

Sk News Agency-UP

जनपद-गोंडा     29/05/2024

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र——————–जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज से प्रत्याशी एवं गृह राज्य मंत्री के बटे  प्रतीक भूषण सिंह का काफिला जनपद की कर्लनगंज- हुजूरपुर मार्ग स्थित बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास से गुजर रहा था।उसी समय उनके काफिले में शामिल एसयूवी  कार ने बाइक सवारों  में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। और दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने मौके से पुलिस एस्कॉर्ट लिखी एसयूवी कर को अपने कब्जे में ले लिया है,और पड़ताल शुरू कर दी है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हुए दोनों राहगीरों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया है, जहां दोनों का ईलाज चल रहा है ।और दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम  के लिए भिजवाया गया है।हादसा होने के बादभाजपा प्रत्याशीने वहां खड़ा होना मुनासिब नहीं समझा और अपना काफिला लेकर चले गए।

हादसे के समय घायल पड़े बाइक और बाइक सवार—-Sk News Agency

और घायल पड़े वहां चीखते चिल्लाते रहे।इस बात से आक्रोशित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया।पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा प्रत्याशी का नाम नहीं दिया है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button