बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराये गये भरती।
सीने में शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भरती।
Sk News Agency-Bihar
पटना 15/मार्च/2024
ब्यूरो डेस्क——————————बिहार सरकार के पूर्व वन मंत्री हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालप्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जब अपने घर में थी तो अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और उसके बाद उनको तुरंत राजधानी के राजेंद्र नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां डॉक्टरों की टीम तेज प्रताप की जांच करने में जुट गई है।
उनकी कुछ फोटो सामने आए हैं जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप अपने घर पर थी तभी उन्हें सीने में अचानक तेज दर्द हुआ।और उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके बाद उनको तत्काल अस्पताल में भर्ती करायागया है।याद रहे कि इससे पहले जुलाई 2023 में भी उनकी तबयत खराब हो गई थी इसकेबाद उनको राजधानी के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।और उनको आईसीयूमें रखा गया था और कुछ समय इलाज के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
खबर-न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?