अलीगढ़उत्तरप्रदेशबस्तीबाग़पतब्रेकिंग न्यूज़हरदोईहरियाणा

बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका अभिनव बालमन के 47 अंक का हुआ विमोचन।

अभिव्यक्त 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को किया गया प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत।

Loading

जनपद अलीगढ

IMG_20240815_220449

बाल रचना कारों की राष्ट्रीय पत्रिका अभिनव  बालमन के 47 अंक का विमोचन शिप्रस स्कूल में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।बताया गया कि इस बार पत्रिका के आवरण पृष्ठ पर 3 वर्ष की वर्णिका का छायाचित्र प्रकाशित किया गया है।और 3 वर्षीय व।र्णिका की उपस्थित में ही इसका विमोचन किया गया है। साथ ही साथ अभिव्यक्त 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आपको बताते चलें कि बाल पुरुष बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय बाल पत्रिका अलीगढ़ से प्रकाशित होती है। और 13 वर्षों से लगातार प्रकाशित हो रही है। और बाल रचनाकारों के मध्य मैं रचनात्मकता को निखारने का काम बखूबी कर रही है। यह बाल मन का 47 वां अंक है  जिसका विमोचन हो रहा है।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सौरव राज ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि अभिनव बाल मन के नये अंक का विमोचन हमारे विद्यालय में वर्णिका के हाथों से हुआ है।और मेरी शुभकामनाएं इस पत्रिका के साथ हैं। बाल मन की उप संपादक संध्या ने कहा के बच्चों को उनके रचनात्मक कार्यों के प्रति आत्म बल प्रदान किया जा रहा है ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य लीना शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button