Sk News Agency-UPएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेष

बसपा उम्मीदवार पूजा गुप्ता को भाजपा ने किया अपने पाले में।

पूर्व सभासद प्रशांत गुप्ता की पत्नी हैं पूजा गुप्ता ।

Loading

Sk News Agency-Up

जनपद-एटा 

IMG_20240815_220449

जनपद में निकाय चुनाव जोर-शोर पर है, और नेताओं का पाला बदलना भी जोर-शोर से शुरू हो गया है।इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती पूजा गुप्ता पत्नी प्रशांत गुप्ता (पीजी पूर्व सभासद को भारतीय जनता पार्टी अपने पाले में करने को कामयाब हो ही गई।कल बुधवार को भाजपा के जनपदीय कद्दावर  नेताओं ने जिला अध्यक्ष संदीप जैन के नेतृत्व में श्री प्रशांत गुप्ता के आवास स्थित सुंदरलाल स्ट्रीट पुलिया गर्मी पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी एवं बसपा उम्मीदवार पूजा गुप्ता को सम्मान स्वरूप भाजपाई पट्टा पहनाकर भाजपा के पाले में कर लिया। और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।आपको बताते चलें कि श्रीमती पूजा गुप्ता बसपा ने  बहुजन समाज पार्टी के  उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है ।और अब श्रीमती पूजा गुप्ता भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती सुधा गुप्ता को विजय दिलाने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर नगर वासियों से अपील करेंगी।भारतीय जनता पार्टी  शहर के अंदर निवास करने वाले पिछड़े वर्ग में कश्यप , धनगर, सविता, साहू, प्रजापति एवं दलित वर्ग में दिवाकर, गिहार, खटीक, शंखवार, बाल्मिक समाज के मतदाताओं  मैं अपने पैर जमाने की भरपूर कोशिश कर रही है। और वह कामयाब होती भी दिख रही है।

 

 

 

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button