उत्तरप्रदेशउत्तराखंडमुरादाबादराजनीतिराज्य

फर्नीचर कारोबारी को एसडीएम से फर्नीचर के रुपए मांगना पड़ा महंगा, घर पर चला बुलडोजर।

मंडलायुक्त की जांच के बाद एसडीएम को कर दिया गया सस्पेंड।

Loading

जनपद मुरादाबाद

IMG_20240815_220449

जनपद में एक अजीबोगरीब प्रकरण सामने आया है। जिसमें एक फर्नीचर कारोबारी ने एसडीएम पर अपने रुपए मांगने के एवज में कारोबारी के घर पर बिल्डोजर  चलाने की शिकायत जिलाधिकारी और मंडलायुक्त से की थी। और मंडलायुक्त की जांच में शासन ने एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है।बताते चलें कि जनपद की बिलारी तहसील में घनश्याम वर्मा एसडीएम थे तो उन्होंने बिलारी के फर्नीचर कारोबारी जाहिद अहमद से एसडीएम ने अपनी बेटी(जो कि डिप्टी जेलर है ) के लिए 2लाख 67हजार  रुपए का फर्नीचर मंगवाया था।जाहिद अहमद का आरोप है कि उन्होंने जब एसडीएम से फर्नीचर का पैसा मांगा तो उन्होंने मेरे घर पर बुलडोजर चलवा दी।जावेद अहमद ने इसकी शिकायत जनपद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह मंडल आयुक्त मुरादाबाद मंडल एके सिंह से की थी।और जांच शुरू हुई तो जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसडीएम घनश्याम वर्मा को बिलारी तहसील से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया था ।और जांच हुई तो पता चला कर आरोपी के घर पर बिल्डोजर चला है। जो कि नगर पालिका परिषद बिलारी के क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिस पर एसडीएम बिलारी का कारोबारी के घर पर बुलडोजर चलाने का कोई हक नहीं है।और यह जांच मंडलायुक्त एके सिंह ने शासन को भेज भेज कर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसे शासन ने मंजूर करते हुए एसडीएम को आज सस्पेंड कर दिया ।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button