Sk News Agency- Delhiप्रतापगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह पर राजा भैया की पत्नी ने दर्ज कराया केस।

अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का लगाया आरोप।

Loading

Sk News Agency-Uttar Pradesh 

नयी दिल्ली

IMG_20240815_220449

जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके बेहद करीबी रहे एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच अब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।राजा भैया की पत्नी महान भी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ दिल्ली के आर्थिक अपराध शाखा थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।उन्होंने सीआरपीसी की धारा 420, 467 468 ,47109 और 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।आपको बताते चलें कि अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के रिश्तेदार और बेहद खास एवं वफादार आदमी हैं।आपको बताते चलें कि अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के सहयोग से ही तीन बार से एमएलसी हैं और एक बार प्रतापगढ़ के सांसद भी रह चुके हैं।अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ राजा भइया की पत्नी के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है। और इसके बाद राजा भइया के परिवार में ठीक -ठाक नहीं चल  रहा यह मतभेद निकल कर  सामने आ गया है।बताते चलें कि अक्षय प्रताप सिंह को फर्जी पति पर रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट से  23 मार्च 2022 को 7 साल की सजा और ₹10000 जुर्माने की सजा मिल चुकी है। परंतु जिला जज की अदालत ने उन्हें दोषमुक्त कर दिया था ।आपको बताते चलें कि संपत्ति को लेकर यह नया विवाद खड़ा हो गया है ।राजा भैया की पत्नी ने संपत्ति को लेकर अक्षय प्रताप सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसमें उन्होंने फर्जी तरीके से संपत्तियों का संचालन करने और कूट रचित तरीके से उनका तस्तखत करके संपत्तियों और शेयरों की हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button