उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएटाब्रेकिंग न्यूज़

पिता गांव गांव फेरी लगाते रहे, और बेटी ने वह कर दिखाया जिसकी पूरे कस्बे में हो रही है चर्चा।

पिता गांव-गांव फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

Loading

जनपद एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र

IMG_20240815_220449

कस्बा निधौली कला में पूजा गुप्ता ने अपने पिता के साथ साथ पूरे निधौली कलां का नाम का नाम रोशन कर दिया। पूजा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर सफलता हासिल की है। पूजा गुप्ता एक ऐसी पिता की बेटी हैं जो गांव-गांव घूम कर फेरी लगाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचते हैं, और परिवार का भरण पषण करते हैं। और पूजा की मां का एक -ढेड दशक पूर्व निधन हो गया है। परिवार में केवल एक भाई विजय गुप्ता और पिता महेंद्र  बाबू गुप्ता हैं।आपको बताते चलें कि पूजा की मां का निधन पूजा जाब छोटी थी तभी हो गया था । तबसे पिता महेंद्र गुप्ता ने पूजा के पिता कि ही नहीं मां की भी जिम्मेदारी  निभाई है। पूजा की शैक्षणिक योग्यताएं भी कस्बा में ही पूरी हुई हैं। उन्होंने 2016 में कस्बे के आरबी कन्या इंटर कॉलेज से हाई स्कूल एवं डॉ जाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट और फैयाज हुसैन डिग्री कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। इसके  बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूजा ने आगरा में रहकर की हैं।और पिता महेंद्र बाबू गुप्ता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कसर बाकी न रह जाए इस वजह से उन्होंने दिन रात मेहनत करके सही समय पर पैसा पहुंचा कर अपने दायित्व का निर्वाह किया।और बेटी ने भी अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल कर लिया जो धनाढ्य लोगों के पुत्र पुत्रियां या नहीं कर पाते हैं।इस सफलता की सूचना पाकर कस्बा में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया जा रहा है। और कस्बा वासी पूजा एवं उनके पिता एवं भाई को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।  बधाई और शुभकामनाएं देने वालों में कस्बा के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता, युवा भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि  निशांत गुप्ता मोनी, सुमित गुप्ता, नीरज गुप्ता, राजू गुप्ता, सम्यक जैन बिट्टू, राजबहादुर सिंह राना, अभय गुप्ता कालू, विजय कुमार आर्य, ऋषि गुप्ता, सुरेंद्र यादव ,रामप्रकाश फौजी ,केशव भाई, हाकिम सिंह, काले साईं गोले ठाकुर, राहुल गुप्ता, बॉबी जैन,गगन गुप्ता प्रेम सिंह लोधी,अमोल गुप्ता, कमलेश जैन, हुकुम सिंह लोधी, जॉनी गुप्ता ,लटूरी लोधी, मुस्तकीम कुरैशी, मनमोहन लोधी, आब्दी भाई, जवाहर सिंह लोनिया, संतु गुप्ता,कासिम मेंबर ,साहब सिंह बाबा,सहित सैकड़ों लोग हैं। संबंध में जब प्रतियोगी परीक्षा में पास हुई पूजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अपने पिता के विश्वास और अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस सफलता से संतुष्ट नहीं हूं। मेरा यह आखिरी लक्ष्य नहीं है, मुझे बहुत आगे जाने का मेरा लक्ष्य है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button