पासिंग आउट परेड के बाद यूपी पुलिस को मिले 34 डिप्टी एसपी
परेड की सलामी डीजी प्रशिक्षण ने ली, और शपथ दिलाई एडीजी प्रशिक्षण ने

![]()
Sk News Agency- UP
जनपद –मुरादाबाद
न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—————–यूपी पीसीएस 2023 के अभ्यर्थियों का 12 माह से चल रहा प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड के बाद आज समाप्त हो गया।इस पासिंग आउट परेड की सलामी पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) तिलोत्तमा वर्मा ने ली।
और प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थियों को शपथ अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजीव सब्बरवाल द्वारा दिलाई गई। पासिंग आउट परेड के बाद 34 अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। डॉ बी आर अंबेडकर पुलिस अकादमी में यूपी पीसीएस 2023 के अभ्यर्थियों क इंडोर और आउटडोर प्रशिक्षण 12 माह चल रहा था।आपको बताते चलें कि यूपीपीसीएस 2023 में चयनित 36 अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए भेजे गए थे।
जिसमें से दो अभ्यर्थी प्रशिक्षण पूरा होने से पहले ही छोड़ गए थे।फाइनल परीक्षा में सभी 34 अभ्यार्थी पास हो गए हैं।पासिंग आउट परेड में दिल्ली के गौरव उपाध्याय सर्वांग सर्वोत्तम चुने गए हैं।इंडोर में महाराजगंज की आकांक्षा गौतम टॉपर रही। तो आउटडोर में अवनीश कुमार प्रथम चुने गए।अवनीश कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया।सभी अभ्यर्थियों को साइबर अपराध पर विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है।सभी अभ्यर्थियों को व्यवहारिक अनुभव के लिए महाकुंभ मेला ,मथुरा, आगरा ,झांसी अयोध्या, वाराणसी सहित दर्जनों जनपदों में भेजा गया था।कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों के परिजन मौजूद रहे।शनिवार को सभी अभ्यार्थी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के बाद सभी अभ्यर्थियों को तैनाती वाले जनपदों में रवाना कर दिया गया है।




