Sk News Agency-UPप्रयागराजप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

पर्सनल केयर ब्रांड द्वारा श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे हैं हेयर ऑयल और बॉडी लोशन के पैकेट।

विनोद श्रीवास्तव एवं अंकित टंडन द्वारा की जा रही है श्रद्धालुओं की सेवा।

Loading

Sk News Agency- –UP

जनपद–महाकुंभ मेला प्रयागराज

न्यूज़ एजेंसी संवाद ———-महाकुंभ  में हर आदमी अपने तरीके से श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है।कोई श्रद्धालुओं को भोजन करवा रहा है  तो कोई दवाई आद की व्यवस्था कर रहा है।

IMG_20240815_220449
टीम द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को गिफ्ट किया जा रहे उत्पाद—Sk News Agency

(Cupid Limited)  पर्सनल केयर ब्रांड द्वारा महाकुंभ में स्नान को पहुंच रहे विनोद श्रीवास्तव एवं अकित टंडन अपनी टीम के  साथ  श्रद्धालुओं को हेयर ऑयल, बॉडी लोशन के साथ कंपनी के कई प्रोडक्ट श्रद्धालुओं को सेवा भाव से गिफ्ट कर रहे हैं।अंकित टंडन एवं विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी टीम इस महाकुंभ में स्नान को आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा भाव से कंपनी के उत्पाद निशुल्क उपलब्ध करा रही है।

श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उपस्थित टीम और कंपनी उत्पाद–Sk News Agency

उन्होंने बताया कि हमारी टीम कुंभमेला  की शुरुआत से लेकर कुंभ समाप्ति तक अपनी सेवा अनवरत जारी रखेगी।कंपनी के द्वारा वर्दी धारी जवानों के लिए बॉडी लोशन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं को कंपनी के उत्पाद निशुल्क वितरित करते कंपनी के कार्मिक–Sk News Agency

श्रद्धालुओं ने ने विनोद श्रीवास्तव एवंअकित टंडन की टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button