उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

निधौली कला कस्बे में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।

भारी फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी जलेसर इरफान नासिर खान ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी।

Loading

जनपद एटा

IMG_20240815_220449

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण  हटाओ अभियान के तहत निधौली कला में क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान के नेतृत्व में  अभियान चला। इसके तहत मार्ग पर बाधा बन रहे हथ- ठेला और रेहडी वालों एवं दुकानदारों को  चेतावनी दी गई। और व्यापारियों  को बताया गया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा लें। जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर अपराधी को पकड़ने में मदद मिल सके।आपको बताते चलें कि निधौली कला कस्बे में दुकानदारों ने कुछ ज्यादा ही अतिक्रमण कर रखा है जिसस मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कस्बे में आने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं। और प्रतिदिन जाम लग जाता है जिससे होमगार्ड स्वयं सेवकों को खुलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।दुकानदारों ने इस कस्बे में अपनी-अपनी दुकानों के आगे नालियों पर ब्रेंच और तख्त डाल रखे हैं। और  ग्राहकों के वाहन जब पटरी पर खड़े होते हैं तो  मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में थाना निधौली कला के  प्रभारी निरीक्षक बेग राम सिंह, उप निरीक्षक उदयवीर सिंह, जयमल सिंह, कांस्टेबल प्रिंस कुमार, रघुवीर सिंह, रामेश्वर सिंह , सर्वेन्द्र सिंह, अंकित कुमार मलिक सहित थाने का  स्टाफ मौजूद था।बताते चलें कि अभी तो केवल चेतावनी दी जा रही है। आने वाले दिनों में विशेष अभियान चलने वाला है।और कार्यवाही भी होने वाली है।

 

 

 

 

 

 अंकित कुमार मलिक शहीद थाने का स्टाफ मौजूद था

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button