Sk News Agency-UPअलीगढ़जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

निधौली कलां में पहलगाम आतंकवादी घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाना अध्यक्ष को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Loading

Sk News Agency- UP

जनपद-एटा 

न्यूज़ एजेंसी संवाद————–जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन  किये जा रहे हैं, और पूरे देश में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।इसी क्रम में निधौली कलां कस्बे में व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को कुछ समय के लिए बंद रखा।

IMG_20240815_220449
निधौली कला में आतंकवाद और पाकिस्तान का फूंका गया पुतला। SK News Agency

और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर आतंकवाद के खलाफ मुखर विरोध किया।और पुतला फूंकने के बाद व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन में आतंकवाद के खिलफ  बड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।विरोध प्रदर्शन में व्यापारियों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था।

थाना अध्यक्ष को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देते व्यापारी—Sk News Agency

पाकिस्तान मर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के जोशीले नारे लगाए जा रहे थे।इस अवसर पर दिलीप गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार सिंह, बॉबी जैन, सत्यम पंडित, हुकुमचंद गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता, शुघड सिंह  यादव, मुकेश कुमार सिंह, अली हसन, नीरज गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, विजय कुमार, अशोक वर्मा स्वर्णकार,अर्पित कौशिक,सुरेश गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button