राज्यहरियाणा

दो आईपीएस अधिकारियों का होगा प्रमोशन, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी।

डीआईजी से आईजी बनेंगे मनीष चौधरी और कुलविंदर सिंह।

Loading

एस के न्यूज़ एजेंसी- हरियाणा

Sk News Agency सदैव आपके मोबाइल पर

IMG_20240815_220449

गृह विभाग की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा पुलिस के 2 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन करने को हरी झंडी दे दी है।मुख्यमंत्री की हरि झंडी मिलने के बाद अब यह दोनों अधिकारी डीआईजी से आईजी पद पर प्रमोट हो जाएंगे। इन अधिकारियों में मनीष चौधरी और कुलविंदर सिंह का नाम शामिल है और यह दोनों अधिकारी 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।मनीष चौधरी आईपीएसआपको बता दें कि गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों के नामों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा था जिस पर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है।कुलविंदर सिंह आईपीएसआईपीएस कुलविंदर सिंह की पदोन्नति आईजी के शेष एक कैडर पद के लिए प्रस्तावित की गई है।जबकि मनीष चौधरी का नाम “रिजर्व लीव और जूनियर पोस्ट रिजर्व “श्रेणी के तहत पदोन्नति के लिए प्रस्तावित किया गया है। राज्य में इस श्रेणी के तहत आईपीएस अधिकारियों के 13पद  आरक्षित हैं।  पुलिस महानिदेशक कार्यालय के अनुसार दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ कोई विभागीय या आपराधिक कार्यवाही लंबित नहीं।गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों के नामों का प्रस्ताव आईजी के रूप में पदोन्नति के लिए भेजा था। उसे मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया है।आपको बताते चलें कि 18 साल की सेवा पूरी कर चुके यह दोनों अधिकारियों को आईजीपी ग्रेड में प्रमोट करने के लिए विचाराधीन क्षेत्र में रखा गया था।पुलिस गाइडलाइन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आईजी के रूप में प्रमोट करने के लिए दोनों अधिकारी विचार करने योग्य हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल अपनी सहमति दे दी।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button