उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

थाना पिलुआ पर समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर ने किया प्रतिभाग।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने की वजह से नहीं हो पाये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण।

Loading

जनपद एटा

(पिलुआ)

IMG_20240815_220449

आज जनपद के सभी थानों में थाना  समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जनता जनार्दन ने थाना दिवस में प्रतिभाग किया और प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए।इसी क्रम में थाना पिलुआ पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह राठौर ने प्रतिभाग किया। और जन समस्याओं को सुना। थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमकार सिंह की मृदु भाषा शैली ने थाने पर आए फरियादियों को अपनी ओर आकर्षित किया। थाने पर आए हुए सभी फरियादियों को शीतल जल पिलाया गया। और उनकी समस्याओं को इत्मीनान के साथ सुना गया।कुछ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण इस वजह से नहीं हो पाया क्योंकि उस क्षेत्र के राजस्व विभाग के कर्मी समाधान दिवस में मौजूद नहीं थे। शासन के सख्त निर्देश है कि थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग, बिजली विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग,जल निगम सहित कई विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे। और संबंधित समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।मगर देखा जा रहा है कि कई थानों में पुलिस विभाग और राजस्व कर्मियों को छोड़कर अन्य विभागों के कर्मी नदारद रहते हैं। लापरवाह कर्मियों पर जनपद के तेजतर्रार  जिला अधिकारी को तत्काल संज्ञा लेने की आवश्यकता है।जिन्होंने थाना समाधान दिवस को मजाक बनाकर रख दिया है।इस थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसआई रमेश चंद, हेड मौहर्र रोहताश कुमार, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार प्रदीप कुमार, पुनीत कुमार, शिवा राणा, गजेश कुमार, सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button