डीआईजी होमगार्ड ने अलीगढ़ में की मंडलीय समीक्षा बैठक
12 बिंदुओं पर जिला कमांडेंट से पूछे सवाल

![]()
Sk Newa Agency –UP
जनपद-अलीगढ
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र—होमगार्ड विभाग पश्चिमी परिक्षेत्र आगरा के तेजतर्रार जनप्रिय डीआईजी संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में अलीगढ़ के सर्किट हाउस में मंडली समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस समीक्षा बैठक में चारों जनपदों के जिला कमांडेंट के अलावा वैतनिक एवं अवैतनिक अधिकारी मौजूद रहे।इस समीक्षा बैठक में डीआईजी ने 12 बिंदुओं पर समीक्षा की और जवाब मांगे।जिसमें पीवीआर की प्रगति,मास्टररोल में आवश्यक करेक्शन, वृक्षारोपण, आश्रित कोटे की फाइलें, होमगार्ड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी, अनुग्रह राशि, सहित दर्जन भर बिंदुओं पर चर्चा की।

इस समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में अवैतनिक प्लाटून कमांडर शिव सिंह को डीआईजी द्वारा उनकी रौबदार मूंछों पर खुश होकर प्रशस्ति पत्र अलग से दिया।अलीगढ़ मंडल के मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, अलीगढ़ के जिला कमांडेंट श्याम जीत सिंह शाही, हाथरस के जिला कमांडेंट अनुराग सिंह, एटा के जिला कमांडेंट विनोद कुमार शाक्य, कासगंज के जिला कमांडेंट दिनेश कुमार पांडेय,पीसीपी सतीश कुमार,बीओ ब्रजमोहन सिंह, सीसी सत्यप्रकाश सिंह, पीसी राजबहादुर सिंह,मायाप्रकाश यादव,शिव सिंह सहित सैकड़ो कार्मिक उपस्थित रहे।




