Sk News Agency-BiharSk News Agency-UPबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसराहनीय कार्य
Trending

जनप्रतिनिधि हो तो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जैसा।

भ्रष्टाचारियों को खुली चुनौती, जो भ्रष्ट अधिकारियों की वीडियो बना कर देगा उसे पप्पू यादव देंगे 25000 नगद।

Loading

Sk News AgencyBihar

IMG_20240815_220449

व्यूरो डेस्क ————————बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने वह कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे स्थापित करने के लिए नेता दूर भगते हैं।पप्पू यादव ने आम जनता जनार्दन से अपील की है कि यदि कोई भ्रष्ट अधिकारी उनसे कोई काम के बदले रुपए पैसे की मांग करता है तो वीडियो बनाकर उन्हें भेजें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वह उसे व्यक्ति का नाम गोपनीय रखेंगे और उसका नाम उजागर नहीं करेंगे।और वीडियो भेजने वाले को ₹25000 का नगद इनाम भी देंगे।इस काम के लिए उन्होंने दो नंबर भी जारी किए हैं, वीडियो भेजने के लिए।पहला नंबर है—-9958228380 दूसरा नंबर है—-7838896138साथ ही साथ उन्होंने यह पृथ्वी रखी है कि वीडियो खुद का रिकॉर्ड किया हुआ होना चाहिए।और वह वायरल ना किया गया हो।इस संबंध में पप्पू यादव ने मीडिया को बताया कि आम लोग  जो वीडियो बनाकर लायेंगे। और उस वीडियो को सरकार के सामने पुरजोर तरीके से रखा जाएगा।और दवाव बनाया जाएगा कि भ्रष्टाचारियों की तैनाती हमारे लोकसभा क्षेत्र में ना की जाए।और फिर भी यदि सरकार उस कर्मचारी या अधिकारी पर कार्यवाही नहीं करेगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया हो।तो फिर न्यायालय की शरण भी हम लेंगे।उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।इस तरह का कार्य करने के लिए बिहार ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी पप्पू यादव छा गये है।लोगों का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधि इसी तरीके से काम करना शुरू कर दे तो भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो जाएगा।आपको बताते चलें कि दबंग पप्पू यादव छठबी बार लोकसभा सांसद बने हैं।और उनकी पत्नी रंजीता रंजन भी कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button