देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चार विधानसभा और एक लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा का सूपडा-साफ।

चार राज्यों की चार विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव हुई भाजपा की हार।

Loading

ब्यूरो डेस्क

IMG_20240815_220449

चार राज्यों में हुए उपचुनाव में भाजपा का सूपडा-साफ हो गया। और वह कोई भी सीट जीतने में काम में कामयाब नहीं हुई।पिछले दिनों हुए चार विधानसभा एवं एक लोक सभा चुनाव की नतीजे आज आये। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है।बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा एवं आसनसोल लोक सभा तथा छत्तीसगढ़ की खेरागढ़ विधानसभा एवं बिहार की बोचहां और महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा में उपचुनाव हुए थे। और उसकी मतगणना आज कराई गई थी।जिसमें पश्चिमी बंगाल के आसनसोल लोकसभा एवं बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में  ममता की टीएमसी ने परचम लहराया है। वही विहार की बोचहां विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने परचम लहराया है।और छत्तीसगढ़ की खेरागढ़ त तथा महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने परचम लहराया है।इन सभी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जी-जान लगा दी थी, मगर सफलता हासिल नहीं हुई ।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button