Sk News Agency-UPबरेलीब्रेकिंग न्यूज़मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्यलखनऊसराहनीय कार्य

घोसी में भारी वोटो के अंतर से जीत रही सपा ने जिला पंचायत की सीटें अपने नाम की।

सपा ने उपचुनाव में भाजपा और अपना दल प्रत्याशी को हराया।

Loading

Sk News Agency-UP

(ब्यूरो डेस्क) —न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क——-आज का दिन समाजवादी पार्टी के लिए खुशियां लेकर आया है। और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा है।उत्तर प्रदेश में सभी उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हार रहे हैं कुछ और हार गए हैं।आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में आज दो जिला पंचायत के उपचुनावों के साथ-साथ घोसी विधानसभा उपचुनाव का भी रिजल्ट रहा है।एक ओर समाजवादी पार्टी घोसी विधानसभा उपचुनाव में काफी वोटो के अंतर से जीत की ओर अग्रसर है। लखनऊ के  जिला पंचायत क्षेत्र मोहनलालगंज के वार्ड नंबर 18 के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रेशमा रावत ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता को 2236 वोटो के अंतर से हराया है।

IMG_20240815_220449
सपा प्रत्याशी रेशमा रावत जीतने के बाद विजय चिन्ह बनाते हुए

वही मिर्जापुर में जिला पंचायत के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सील कुमारी ने  अपना दल (एस) प्रत्याशी आरती देवी को हराया है।यह वही सीट है जिसमें छानवे विधानसभा सीट की विधायक रिकी कोल के विधायक बनने से खाली हुई थी।

सपा प्रत्यासी शील कुमारी जीत के प्रमाण पत्र के साथ

वहीं जनपद बरेली के बहेड़ी के वार्ड संख्या 16 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जसविंदर कौर ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शिल्पी चौधरी को 1228 वोटो के अंतर से हरा दिया

सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर जीत के प्रमाण पत्र के साथ
Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button