Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य
Trending

गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पिलुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी किए गए बरामद।

Loading

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा 

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी संसंवाद————————- तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ ने गैंगस्टर एक्ट में थाना मिरहची से वांछित चल रहे अभियुक्त को थाना पिलुआ पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तारकिया है।थाना पिलुआ पुलिस ने बताया गौरव उर्फ बिजली पुत्र संतोष कुमार निवासी ग्राम निधौली खुर्द जनपद एटा को थाना क्षेत्र के पुठिया तिराहा के पास से समय करीब 19.50 बजे गिरफ्तार कर थाना पिलुआ पर लाया गया ।जहां थाने पर मुलजिम अपराध संख्या 35/ 2024 धारा 3/25 ए एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।थाना पिलुआ पुलिस ने बताया कि गौरव उर्फ बिजली पर मुलजिम अपराध संख्या 275/ 23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मिरहची से वांछित चल रहा है।गिरफ्तार करने  वाली टीम में थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं उपनिरीक्षक अनिल कुमार, कांस्टेबल पूरन सिंह, कांस्टेबल शाहीद खान मौजूद रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button