गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने की अनूठी पहल, हो रही है चारों ओर बहवाही
फरियादियों से असभ्यता का परिचय देना पड़ेगा भारी

![]()
Sk News Agency- UP
जनपद-गाजियाबाद
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र —————-जनपद के जनप्रिय पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पुलिस के पास आने वाले फरियादियों से पुलिस मित्र के रूप में व्यवहार किया जाए।
हर आने वाले फरियादी से मृदु भाषा में बातचीत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आने वाले फरियादियों से “तुम” या “तू” शब्द का इस्तेमाल किसी भी स्थिति में न किया जाए।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जनता जनार्दन से “आप” शब्द का इस्तेमाल किया जाए।
और अमूमन बातचीत में नाम लेते वक्त नाम के अंत में “जी” शब्द जरूर बोला जाए।उन्होंने निर्देश दिए हैं कि थाने और चौकियों में पर्याप्त मात्रा में कुर्सी/वैंच की व्यवस्था की जाए।छोटे-छोटे बच्चों के लिए ट्रॉफी और चॉकलेट जरूर रखी जायें।आपको बताते चलें कि जे रविंद्र गौर कई जिलों में पुलिस कप्तान रह चुके हैं। और अलग ही कर शैली रही है और उनकी कार्यशैली को हर जगह पसंद किया जाता है।




