Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मेरठसराहनीय कार्य

किसान पिता के पी सिंह का नाम रोशन कर दिया बेटा और बेटी ने, दोनों एक साथ बने दरोगा।

भाई सौरभ, बहन आंचल एक साथ बने दरोगा पिता को किया सैल्यूट।

Loading

Sk News Agency-Uttar  Pradesh

Sk News सदैव आपके मोबाइल पर 

जनपद –मेरठ

रविवार को मेरठ की पुलिस लाइन में जब मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल द्वारा 786 दरोगा को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे।तो  सबसे ज्यादा खुशी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले किसान के पी सिंह को हो रही थी।और होती भी क्यों नहीं क्योंकि उनके  घर एक साथ  पुत्र और पुत्री पुलिस विभाग में दरोगा बने थे।नियुक्ति पत्र लेने के बाद जब उनकी बेटी आंचल और उनका बेटा सौरभ जब अपने पिता के पी सिंह को सैल्यूट किया तो पिता का सीना गर्व के साथ चौड़ा हो गया।उन्होंने अपने दोनों बच्चों को गले लगाया और पिता की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे।उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी ने एक साथ दरोगा बन कर मेरा नाम रोशन कर दिया और मेरी मेहनत सफल हो गई।उन्होंने यह भी कहा कि दिल में केवल दर्द एक ऐसी बात का है के हमारी दूसरी बेटी मीनू सफल नहीं हो पाई है।और वह हिम्मत नहीं हारी है अगली बार और मेहनत करेगी और सफलता हासिल करेगी यह हमें पूरी उम्मीद और भरोसा है।

IMG_20240815_220449

 पहले लिया नियुक्ति पत्र फिर शादी करने- अनुज 

दूसरी खुशी  जनपद हापुड़ के ही थाना गढ़मुक्तेश्वर के अक्खापुर निवासी अनुज कुमार को मिली। क्योंकि जब रविवार को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे तो उस समय भोज वीर सिंह के पुत्र अनुज कुमार शादी की तैयारी कर रहे थे तो सबसे पहले अनुज कुमार नियुक्त पत्र लेने आए।उस समय उनके पिता भुज वीर सिंह भी साथ आए थे।जाओ अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल आईजी प्रवीण कुमार ने जब अनुज कुमार को नियुक्ति पत्र सौंपा तो उनके हाथ में कंगन दिखा। तो हंसकर उन्होंने शादी के बारे में पूछा और अधिकारियों ने पहले नियुक्त पत्र दिया ।और उसके बाद शादी की उन्हें बधाई और  शुभकामनाएं दी।इस दौरान ट्रेनिंग में बिताए गए पलों को ताजा रखने के लिए ग्रुप में फोटो खिंचवाये  गए और इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता और भाई बहनों के साथ सेल्फी ली।नवनियुक्त दरोगाओं की खुशी देखते ही बन रही थी । उनके चेहरे की खुशी अलग  ही दिख रही थी।समारोह से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी को बधाई दी। और सभी से कर्तव्य निष्ठा और पूरी ईमानदारी के साथ मिलने जा रहे दायित्व का निर्वाह करने की अपील की।

 

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button