एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
उमेश कुमार त्रिपाठी के सेवानिवृत्ति होने के चलते एक महीने से खाली था मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पद

![]()
Sk News Agency–UP
जनपद-एटा 10/09/2025
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र——–मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार त्रिपाठी के सेवानिवृत्ति होने के कारण एक महीने से खाली पड़े मुख्यचिकित्सा अधिकारी के पद को जनपद महाराजगंज के उपमुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद ने आकर संभाल लिया।आपको बताते चलें कि शासन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया है।उन्होंने आज आकर एटा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चार्ज को ग्रहण कर लिया है।उन्होंने घूम कर कार्यालय का निरीक्षण किया
।और अधीनस्थों से परिचय भी किया।उन्होंने अधीनस्थों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ मरीज से मृदु व्यवहार करने के भी निर्देश दिए हैं।उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने को अपनी प्राथमिकता बताया है।आपको बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सुविधा बिल्कुल चरमरा गई हैं।जनता जनार्दन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जनता जनार्दन को नई मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उम्मीद है कि यह जल्द ही इन ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे ,और चिकित्सा व्यवस्था को सुधरेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती कराने के बाद यह चिकित्सा केन्द्रों पर मौजूद नहीं रहते हैं।




