Sk News Agency-UPअलीगढ़ब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत होमगार्ड जवानों ने किया वृक्षारोपण

निधौली कलां विकासखंड क्षेत्र में कई जगह किया वृक्षारोपण।

Loading

Sk News Agency- UP

जनपद-एटा

IMG_20240815_220449

न्यूज एजेंसी संवाद————–28 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक चलाते जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत होमगार्ड कंपनी निधौली कलां के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विकासखंड क्षेत्र में कई जगह वृक्षारोपण किया।जवानों ने आम, अमरूद, शीशम, जामुन, सहित कई प्रजातियों के पौधे लगाए।यह वृक्षारोपण अभियान होमगार्ड कंपनी निधौली कला के बीओ ब्रजमोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर बृजमोहन सिंह ने कहा कि यदि धरती मां को जीने लायक बनाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करना होगा।प्लाटून कमांडर रवीश कुमार ने कहा कि शुद्ध और   स्वच्छ वातावरण  के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे हमें शुद्ध वायु प्राप्त हो सके। प्लाटून कमांडर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस वृक्षारोपण  अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करना भी है।इस अवसर पर कंपनी के हवलदार मेजर हरिप्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार, दिलीप कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, विशांत कुमार, जगदीश चंद्र, सुभाष चन्द्र, बृजेश कुमार, कृष्णपाल सिंह, राजवीर सिंह, भूपाल सिंह, रामखिलाड़ी सिंह, अमरनाथ सिंह, राकेश कुमार, श्यौप्रसाद सिंह, अनिल कुमार, तोफान सिंह, जयपाल सिंह, जितेंद्र कुमार, राज बहादुर सिंह, धर्मेंद्र कुमार,, सुमन देव सिंह, सर्वेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, सुभाष चंद्र, महीपाल सिंह, नरेंद्र सिंह,सहित दर्जनों जवान मौजूद रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button