Sk News Agency-UPउन्नावजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

एक दिन पूर्व टैक्सी कार की लूट का बागवाला पुलिस ने किया खुलासा।

दो अभियुक्त लूटी हुई कार ,नकदी एवं अवैध असला/ कारतूस सहित गिरफ्तार।

Loading

Sk News Agency-Up 

जनपद-एटा।   न्यूज़ एजेंसी संवाद‌ सूत्र

एक दिन पूर्व थाना बागवाला क्षेत्र में हुई टैक्सी कर की लूट का पुलिस ने सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर दिया।पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों सहित लूटी हुई कार ,नगदी एवं अवैध असला /कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।घटना के अनुसार कल दिनांक 03-08 -2023 को बादी महेंद्र कुमार  पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी आलमनगर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ द्वारा थाना बागवाला पर इस आशय की सूचना दी गई के दिनांक 02/08 2023 को वह अपनी वैगन आर कार (टैक्सी नंबर डीएल 1 आरटी बी 5780)को लेकर गुड़गांव राजीव चौक पर खड़ा था। राजीव चौक गुड़गांव हरियाणा से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कुरावली जनपद मैनपुरी जाने के लिए 5700 रूपए में उसकी टैक्सी बुकिंग की।जब वो उन लोगों को लेकर हरनावली से आगे सत्तारपुर तिराहे थाना  वागवाला जनपद एटा के पास पहुंचा तो दोनों व्यक्तियों ने मेरी गाड़ी रुकवा कर मुझे धक्का देकर गाड़ी से नीचे उतार दिया ।और धमकी देकर मेरी गाड़ी छीनकर भाग गए।सूचना पर थाना बागवाला पुलिस ने मुलजिम अपराध संख्या 191/ 2023 धारा 392 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

IMG_20240815_220449

गिरफ्तारी का विवरण

उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए  एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बागवाला स्तर पर 2 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र सफल अनावरण हेतु लगाया गया। दिनांक 04-08- 2030 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा उक्त घटना में  वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को लूटी गई कार एवं  दो अवैध तमंचा एवं चार जिंदा कारतूस  सहित धुमरी बॉर्डर नगला रंजीत के मंदिर के पास से करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।

अभियुक्तों के बारे में विशेष जानकारी

नंबर-1 अभी तो गढ़ अपराध जगत में नए-नए सक्रिय हुए हैं ।

नंबर -2 अभियुक्त गणों का कार लूटने का मुख्य उद्देश्य था कि भविष्य में इसी कार से लूट एवं चुनौती की घटनाओं को अंजाम दिया करेंगे।

यह गिरफ्तार हुए हैं दो अभियुक्त

नंबर -1 रत्नेश उर्फ राजू पुत्र हैम सिंह निवासी कंसुरी थाना बागवाला एटा (उम्र करीब 20 वर्ष)

नंबर -दो विक्की उर्फ विकास पुत्र यशपाल निवासी सत्तारपुर थाना बागवाला एटा (उम्र करीब 22 वर्ष)

यह सामान किया गया बरामद

नंबर-1 लूटी गई वैगन आर कार (डीएल 1आरटी बी 5780)

नंबर -2 दोअवैध तमंचा ,चार जिंदा कारतूस 315 बोर नंबर-3 1700 नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश कुमार सिंह

2.उप निरीक्षक उदयवीर सिंह

3.मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार सिंह

4.आरक्षी ओमवीर सिंह

5.आरक्षी अनिल कुमार

6.आरक्षी सुनील कुमार7.

7. महिला आरक्षी निधि

जनपद की तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हिट नगद ₹10000 के पुरस्कार की घोषणा भी की गई है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button