Sk News Agency-UPइलाहाबादउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में ढेर।

विजय चौधरी उर्फ उस्मान पर 50हजार का था इनाम घोषित

Loading

Sk News Agency-UP

हम  सदैव आपके मोबाइल बस जुड़े रहें हमारे साथ 

प्रयागराज

पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने कौंधियारा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल हो गया और पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।।पुलिस ने उस पर ₹50000 का इनाम घोषित कर दिया था आपको बता दें कि इसके पहले इस घटना में शामिल रहे अरबाज नाम के एक बदमाश को पुलिस ने पहले ही मुठभेड़ में मार गिराया था।आपको बता दें कि इस कांड के तीसरे आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद सहित पांच सूटरों पर ढाई ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।आज अलसुबह प्रयागराज की जनता जनार्दन सो के उठी पाई थी की सूचना मिली राजू पाल हत्याकांड का हत्यारोपी विजय चौधरी और उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। बताया जा रहा है कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान द्वारा ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई गई थी। और पुलिस को उसकी पहचान करने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।इसका पूरा  हुलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद था लेकिन पुलिस 10 दिन बाद भी उसका नाम उजागर नहीं कर पाई थी।

24 फरवरी को हुई थी यह दर्दनाक  घटना।

IMG_20240815_220449

आपको बताते चलें कि 24 फरवरी को शाम जैसे ही राजू पाल हत्याकांड के  गवाह उमेश पाल अपने सरकारी अंग रक्षकों के साथ अपने घर के पास पहुंचे थे कि अचानक से हमलावरों ने गोलियों और बमों  से सुरक्षा कर्मियों एवं उमेश पाल को मौत के घाट उतार दिया था। और बताया गया कि इस हमले का अतीक अहमद के बेटे असद ने के नेतृत्व में किया गया था। शूटआउट के दौरान विजय चौधरी ने 19 साल पर पहली गोली चलाई थी अपराधी उसे उस्मान के नाम से पुकार रहे थे उमेश की गाड़ी रुकते ही सबसे पहले जब सिपाही गाड़ी से बाहर उतरता है उसके पीछे के गेट से उमेश पाल गाड़ी से बाहर निकलते हैं तो उसी समय एक सदरी पहने हुए सूटर द्वारा  गोलियों बम की बरसात कर दी थी।

इन 5 सीटों पर हुआ ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित

*1.असद —–असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है असद उमेश पाल को गोली मारते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आया, अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद के खिलाफ इससे पूर्व कोई अभियोग पंजीकृत नहीं है।

*2. अरमान–बिहार के गया जनपद के सिविल लाइंस का रहने वाला है। वह सीसीटीवी फुटेज में टोपी लगाकर उमेश पाल और गनर पर पिस्टल से फायरिंग करता दिखाई दिया था। गया जिले की सिविल लाइंस पुलिस उसे पहले भी तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज चुकी है।

*3.गुलाम—गुलाम शिवकुटी के मेंहदौरी का मूल निवासी है। यह सीसीटीवी फुटेज में टोपी पहनकर पिस्टल से फायर करता हुआ नजर आया था। इसके खिलाफ पहले से हत्या समेत आठ मामले मिले पंजीकृत हैं।

*4. साबिर–साबिर मर्यादा का मूल निवासी है ओए अतीक अहमद के परिवार से जुड़ा हुआ व्यक्ति था आपको बताते चलें कि सीसीटीवी फुटेज में साबिर राइफल से गोलियां चलाते हुए कैद हुआ है। याद रहे कि मरियाडीह गांव सबसे ज्यादा गुर्गे रहते हैं।

*5.गुड्डू मुस्लिम—इस दुस्साहस घटना के समय गुड्डू मुस्लिम झोला में से बम फेंकता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। लाला की सराय का रहने वाले गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ  सुल्तानपुर,  प्रयागराज और जौनपुर में कुल 20 अभियोग पंजीकृत हैं राजू पाल हत्याकांड में भी वह आरोपित रह चुका है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button