SK News Agency-Uttarakhandब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेषसराहनीय कार्य

उत्तराखंड: राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की कमान अब होमगार्ड विभाग को देने पर हुआ विचार।

अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर किया गया विचार।

Loading

Sk News Agency-uttarakhand

राजधानी- देहरादून

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की तर्ज पर गठित होने जा रहे राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की कमान होमगार्ड विभाग को देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।बुधवार को राजधानी के राज्य सचिवालय में प्रमुख सचिव गृह राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आए इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई।अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रस्ताव का गंभीरता से अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि राज्य में बैंक, औद्योगिक अस्थानों, हेलीपैड एवं सरकारी उपक्रमों की पुख्ता और मजबूत सुरक्षा के लिए एक उत्तरदाई एवं संवेदनशील सुरक्षा बल की नियतांक आवश्यकता है।इस राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन के लिए कार्य योजना बनाने में के संबंध में हुई बैठक में होमगार्ड विभाग , औद्योगिक संस्थान,बैंक अधिकारी, नागरिक उड्डयन और गृह विभाग के अफसर ने बैठकर चर्चा की।इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख सचिव ने सभी औद्योगिक संस्थानों से सुरक्षा बलों की आपूर्ति के संबंध में जानकारी मांगी ।और इस संबंध में प्रस्ताव देने को कहा।अपर मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से पूछा कि राज्य में संचालित बैंक की करेंसी चेस्ट की सुरक्षा औद्योगिक संस्थानों, एयरपोर्ट, हेलीपैड, सिडकुल, राज्य एवं केंद्र सरकार के उपक्रमों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कितनी संख्या में सुरक्षा बलों की आवश्यकता होगी। इस पर गंभीरता से विचार किया गया।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इसकी सटीक आंकड़े एकत्रित कर अवगत करायें।इस बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, अपर सचिव सी रविशंकर, विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, विम्मी सचदेवा सहित दर्जनों अधिकारी  उपस्थित थे।

खबर –संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button