Sk News Agency-Biharब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

इस पार्क का नाम बदलकर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कर दिया कोकोनट पार्क।

कंकड़बाग मैं स्थित अटल बिहारी बाजपेई पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर दिया गया है।

Sk News Agency- Bihar

पटना –21अगस्त 2023

images

जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी पुरानी सरकारों में बने सरकारी संस्थाओं के नाम बदल देती है। उसी राह पर बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव भी चल पड़े हैं।तेज प्रताप यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी की भाषा में ही जवाब देना शुरू कर दिया है।उन्होंने कंकड़बाग में स्थित अटल बिहारी वाजपई पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क करने का ऐलान कर दिया है।आपको बता दें कि इस पार्क के अंदर अटल बिहारी वाजपेई का बोर्ड अभी भी पार्क के बाहर लगा हुआ है। और वाजपेई की मूर्ति पार्क के अंदर लगी हुई है ।और इन दोनों के साथ कुछ भी छेड़छाड़ नहीं की गई है।ज्ञात रहे  कि जब भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार की सरकार में शामिल थी तो उसने 2018 में कोकोनट पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई पर कर दिया था।आपको बता दें कि यह पार्क पहले पटना नगर निगम की अधीन था और वन विभाग के अधीन 20 21 में आया है।इस संबंध में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मीडिया को बताया कि  कोकोनट पार्क तो शुरू से नाम है, कोई नाम नहीं बदल गया है. बीजेपी का तो यही काम ही है।पार्क का नाम बदले जाने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसको लेकर मीडिया को तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अटल बिहारी वाजपेई हिंदुस्तान और बिहारी के दिल में है ,पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई के नाम को धूमिल करना चाहते हैं। पार्क का नाम बदलना आपत्तिजनक है, यह एक अपराध के बराबर है।आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार ने नई दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर प्रधानमंत्री के नाम पर कर दिया था। जिस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने काफी विरोध जताया था मगर उसमें कुछ नहीं हो पाया था।

खबर— मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button