Sk News Agency-UPअलीगढ़ब्रेकिंग न्यूज़विशेषसराहनीय कार्य
Trending

आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग की एटा पुलिस ने की मदद।

दिव्यांग लड़के के इलाज तथा कृत्रिम पैर लगवाने के लिए 42,901 की की आर्थिक मदद।

Sk News Agency–UP

जनपद–एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद———————जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमारसिंह एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी हैं।इसके अलावा वह नेक इंसान भी हैं। और समय-समय पर आम जरूरतमंदों की पुलिस के सहयोग से सेवा भी करते रहते हैं।इसी क्रम में जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को जनसुनवाई अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। तो इस जनसुनवाई में थाना कोतवाली नगर के गांव रुद्रपुर का निवासी अतुल कुमार पुत्र स्व0 रनवीर सिंह जो की मूलतः ग्राम इन्च्छा थाना जसवंत नगर जनपद इटावा का रहने वाला है।उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। और उसने 2019 में एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को तो खोया ही था। साथ ही साथ वह अपना एक पैर भी गंवा चका है।

images
दिव्यांग अतुल की आर्थिक सहायता करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह—Sk News Agency

उसने बताया कि पिताको खोने के असहनीय दर्द झेलता रहा।और जब समय के साथ दर्द कम हुआ तो आर्थिक तंगी के चलते सही उपचार न मिल पाने और कृत्रिम पैर ना लगवा सका।जिसकी वजह से रोजगार की समस्या आड़े आ गई।जब अतुल कुमार अपनी समस्या लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा,और अपनी समस्या से अवगत कराया।उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यह भी बताया कि उसके पिता जनपद इटावा मैं पुलिस विभाग में ही फॉलोवर (कुक) का कार्य करते थे।और सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2019में एक सड़क दुर्घटना में उसके पिता की मृत्यु हो गई।मोटरसाइकिल पर बैठा होने के कारण उसके पैर में फैक्चर आया। वर्ष 2021 में उपचार के दौरान उसके एक पर को काटना पड़ा।जिस उम्र में उसे अपनी बूढ़ी मां का ख्याल रखना था उसे उम्र में अपना पर खोने से वह खुद ही लाचार हो गया था।उसने बताया कि नर नारायण सेवा संस्थान (उदयपुर राजस्थान) में उपचार में चिकित्सकों द्वारा बताया की ₹35000 में कृत्रिम पैर पर लगाया जा सकता है।जो कि उसके पास नहीं हैं युवक अंदर ही अंदर टूट चुक था।उसकी आप बीती को सुनकर तेजतर्रार एवं  नेकदिल पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह भावुक हो गए। और उन्होंने पुलिस की और से समुचित मदद का आश्वासन दिया ।और कहा कि वह अगले दिन कार्यालय में आकर मिले।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवक अतुल कुमार की मदद की हेतु जनपद के प्रत्येक  थाने को अवगत कराया।कि जो भी स्वेच्छा से आर्थिक मदद करना चाहते हैं, वह स्वेच्छा अनुसार धनराशि आंकिक कार्यालय में भिजवा दें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भी युवक की मदद को धन राशि दी गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आये आमजनों में से  श्री अविनाश शर्मा तथा अर्जुन कश्यप द्वारा आर्थिक मदद दी गई।इस प्रकार महिला थाना  सहित समस्त 19 स्थान एवं उच्च अधिकारियों तथा आम जन के सहयोग से कुल 42,901 रुपए की धनराशि एकत्रित कर आज दिनांक 08-06-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जरूरत मंद युवक को दी गई।इसके अलावा वरिष्ठ परिसर अधीक्षक द्वारा युवक को अपना इलाज कराकर चलने फिरने में समर्थ होने पर डेली बेसिस पर पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कुक) के पद पर नियुक्ति दिलाई जाने का आश्वासन भी दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा किए गए इस मानवीय कृत्य का  आम जनमानस में चर्चाका विषय बना हुआ है।और लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सथ-साथ पुलिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

समाज कल्याण सेवा की अध्यक्ष अनीता ने कहा कि ऐसे नेक कार्य के लिए हमारी समाज कल्याण सेवा समिति जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button