आपदा मित्र का प्रशिक्षण लेने जा रहे छात्र एवं होमगार्ड जवानों को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनपद से 23 होमगार्ड एवं 26 छात्र-छात्राएं आपदा मित्र बनने को लखनऊ हुए रवाना
![]()
Sk News Agency –UP
जनपद–एटा
न्यूज एजेंसी संवाद————-शुक्रवार को जिला मुख्यालय से 49 युवाओं का दल आपदा मित्र का प्रशिक्षण लेने लखनऊ रवाना हुआ।जिसको जनपद के जिलाधिकारी प्रेम रंजनसिंह द्वारा दिशा-निर्देश देने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह 12 दिवसीय प्रशिक्षण राज्य आपदा-प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदामित्र परियोजना के तहत राज्य आपदा मोचक बल के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर दिलवाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आपदाओं में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना है।

इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 23 होमगार्ड जवानों के अलावा जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज एटा एवं जनता डिग्री कॉलेज परसोंन के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त नेहरू युवा केंद्र के युवक युवती शामिल हैं।आपदा मित्र बनने के लिए युवतियों में अनामिका, अलिरावा, खुशी उपाध्याय त्रिषा मिश्रा, शिवांगी वर्मा शामिल हैं।और युवकों में तरुण कुमार , सुमित कुमार, प्रवेश कुमार ,उपेंद्र सिंह, दुर्ग विजय सिंह, नवाव सिंह, अभिषेक कुमार, राज कुमार, प्रांशु माथुर, अभिषेक यादव, अमित कुमार, कौशल कुमार, प्रीतम कुमार ,राजेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह, रंजीत कुमार, विशाल कुमार, शिवम उपाध्याय ,अवधेश कुमार, विवेक कुमार शामिल हैं।

और होमगार्ड जवानों में प्लाटून कमांडर जय सिंह, अभिलाष सिंह, सुरेंद्र सिंह, कपिल कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार, रघुराज सिंह, सत्यपाल सिंह, राजकुमार, आदि शामिल हैं।इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र मौर्य, सहित दर्जनों अधिकारियों के अलावा होमगार्ड विभाग से जिला कमांडेंट के सहायक सुरेंद्र कुमार कुशवाह, कंपनी कमांडर सत्यप्रकाश सिंह, आनंदपाल सिंह, प्लाटून कमांडर अजीत कुमार सिंह मौजूद रहे।




