Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेषसराहनीय कार्य

आई जी ने किया जलेसर मैं नवीन पुलिस चौकी का उद्घाटन।

जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद।

Loading

IMG_20240815_220449

SK News Agency-UP
जनपद-एटा (जलेसर)13/जनवरी/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———–जनपद की जलेसर कोतवाली के अंतर्गत निधौली चौराहा पर आदर्श पुलिस चौकी जो एक माह पूर्व बनकर तैयार खड़ी उद्घाटन की बाट निहार रही थी। उस पुलिस चौकी का उद्घाटन अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गाजे बाजे एवं विधि -विधान के साथ उद्घाटन किया। आपको बताते चलें कि जनपद में जनसंख्या का घनत्व को देखते हुए कई थानों में चौकियों का निर्माण किया गया है। और कई थानों में चौकियों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस उद्घाटन अवसर पर आवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश पाल सिंह एवं जलेसर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेंद्र कुमार सिंह उप जिलाधिकारी जलेसर नितिन तेवतिया क्षेत्राधिकार सदर अमित कुमार राय क्षेत्राधिकार जलेसर कृष्ण मुरारी एवं प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र सहित थाने का स्टाफ एवं सैकड़ों संभ्रांत नागरिक व्यक्ति उपस्थित रहे। SK News Agency

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button