जनसमस्यादेशब्रेकिंग न्यूज़

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश, पूर्व मुख्यमंत्री सहित 241 की मौत

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था एयर इंडिया का विमान AI- 171

Loading

SK News Agency-Gujarat 

अहमदाबाद 

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र ————–राज्य के अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया।मिली जानकारी के अनुसार  इस विमान में  230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सहित कुल 242 यात्री बैठे थे।इस विमान में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे।रडार  डेटा के अनुसार विमान ने दोपहर में 1:39 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी  लेकिन समुद्र तल से 625 फिट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया कि उसमें तकनीकी खराबी आज आने की वजह से उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।उड़ान भरने के बाद चंद मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया। और मेघानी नगर में पहले वीजे मेडिकल कॉलेज की मैस बाली विल्डिंग से टकराता हुआ अतुल्यम अस्पताल से टकरा गया। जिसकी वजह से विमान में भीषण आग लग गई ।और विमान एक आग के गोले में तब्दील हो गया।चारों तरफ  धुआ और मलवा बिखर गया और चीख पुकार मच गई।इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री  विजय रुपाणी  सहित 241 यात्रियों का निधन हुआ है।जिसमें एक यात्री घायल अवस्था में है जिसका इलाज किया जा रहा है।विमान हादसे पर टाटा संस के  चेयरमैन चंद्रशेखरन ने गहरा दुख प्रकट किया है। और जान गवाने  वाले यात्रियों  के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।उन्होंने कहा कि घायलों का खर्चा कंपनी बहन करेगी।इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी पक्ष के नेताओं ने अपनी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button