आगराउत्तरप्रदेशउत्तराखंडजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

अपर्णा यादव को मिली 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी।।

धमकी के बाद गौतम पल्ली थाने में अभियोग पंजीकृत कराने के लिए दी गई तहरीर।

Loading

लखनऊ

IMG_20240815_220449

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू एवं भाजपा नेता अपर्णा यादव को  व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 72घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।धमकी के बाद परिवार सकते में आ गया है। अभियोग पंजीकृत कराने के लिए राजधानी के गौतम पल्ली थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस जांच में यह व्हाट्सएप कॉल अज्ञात नंबर से आई थी पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने में जुट गई है।बताते चलें कि अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी।और तभी से वह अपनी अलग राज चल रही हैं। और भारतीय जनता पार्टी की समय-समय पर तारीफ एवं समाजवादी पार्टी की आलोचना करती रहती है।

रिपोर्ट——– कुलदीप मिश्रा

ब्यूरो प्रमुख——–उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button