Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने पति आशीष का कद घटाया

पार्टी में पोजीशन नंबर एक की जगह पोजीशन नंबर 3 पर पहुंचाया

Loading

लखनऊ

IMG_20240815_220449

न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क ——————–अपना दल  (एस)की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने पति एवं योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल का कद घटा दिया है।आशीष पटेल अब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं रहेंगे।अनुप्रिया पटेल ने नंबर दो की पोजीशन पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी को रखा है।और तीसरे नंबर पर आशीष पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर तीसरे नंबर पर रखा है।अनुप्रिया पटेल ने के के पटेल  और राकेश यादव राष्ट्रीय महासचिव  तो अलका पटेल और पप्पी माली को राष्ट्रीय सचिव बनाया है।वही अमित पटेल और रेखा वर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारणी में सदस्य की जिम्मेदारी सौंप गई है।कुछ दिनों पूर्व  ही पार्टी के कुछ संस्थापक सदस्यों ने अलग मोर्चा बना लिया है।और उसे मोर्चे का नाम उन्होंने अपना मोर्चा रख लिया।और उसके नेताओं द्वारा दावा किया  गया है कि उनका मोर्चा ही असली अपना दल (एस) है।उसके सदस्यों ने  तो यहां तक दावा किया है कि अपना दल  (एस) के 13 विधायकों से 9 विधायक उनके साथ हैं।जब दवा यह किया गया तो उसके अगले ही दिन पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की स्मृति में आयोजित जन स्वाभिमान  कार्यक्रम में आशीष पटेल ने कहा था कि हम सभी एकजुट/एक साथ हैं । उन्होंने नए बने इस मोर्चे को षड्यंत्र बताया था। और कहा था कि  जब जब हमारी मजबूती की हैसियत में आती है तब तक षड्यंत्र रचाए जाते हैं। और पार्टी को तोडने की साज़िश रची जाती है।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button