Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

होमगार्ड स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को मिला झुनझुना।

होमगार्ड मंत्री पहुंचे थे मुख्य अतिथि के तौर पर होमगार्ड मुख्यालय।

Sk News Agency-UP

लखनऊ 

न्यूज संवाद सूत्र—————- कल 6 दिसंबर को होमगार्ड्स स्थापना दिवस लखनऊ स्थित मुख्यालय पर  बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।इस स्थापना दिवस में सबसे बड़ी बात यह रही की अन्य राज्यों की तरह स्थापना दिवस में राज्य के मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड  स्थापना दिवस में प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे।इस स्थापना दिवस कार्यक्रम की परेड की तैयारी महीना भर से की जा रही थी।इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से विभाग के वैतनिक एवं अवैनिक कार्मिक बुलाये गए थे। इस दौरान विभाग के मंत्री ने परेड का मन प्रणाम ग्रहण किया।

होमगार्ड स्थापना दिवस पर परेड टोली के साथ फोटो खिंचवाते होमगार्ड मंत्री एवं उच्च अधिकारी-Sk News Agency

आपको बता दें कि इस स्थापना दिवस की परेड में विभाग को  मंत्री जी से कई उम्मीदें थीं, जो के सभी धूमिल हो गई।इस कार्यक्रम में मंत्री ने सिर्फ पुरानी उपलब्धियां का ही बखान किया, और नई किसी भी योजनाओं की घोषणा नहीं की।इसे स्वयं सेवक हताश एवं निराश दिखाई दिए।नाम न छापने की शर्त पर  होमगार्ड स्वयंसेवकों का कहना था कि हमें उम्मीद थी कि इस बार स्थापना दिवस समारोह में हमें निम्न सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी।——————————-1.होमगार्ड महिलाओं को मात्रृत्व अवकाश मिलने की पूरी उम्मीद थी।

2. हमें अंतर्जनपदीय मिलने वाला भत्ता 30 रूपये से बढ़कर 150 रुपया कर दिया जाएगा।

3. साप्ताहिक अवकाश का लाभ मिलने की भी पूरी उम्मीद लग रही थी।

4. विभाग में ही पदोन्नति होने की पूरी संभावना लग रही थी, कि इस बार मंत्री जी द्वारा घोषणा कर दी जाएगी।

5. विभाग में कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अवैनिक स्वयंसेवकों को हटाने की घोषणा की जाएगी।

6. री पोस्टिंग कराकर जिला मुख्यालय पर चांदी काटने वाले भ्रष्ट कार्मिकों का स्थानांतरण किये जाने की घोषणा की जाएगी।

ऐसी कई उम्मीदें  होमगार्ड स्वयंसेवक स्थापना दिवस समारोह में मानकर चल रहे थे।

खबर— होमगार्ड स्वयंसेवकों से बातचीत के आधार पर

 

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button