Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

होमगार्ड विभाग के कंपनी अधिकारियों को ड्यूटी चेकिंग रसीदें डिवीजनल कमांडेंट की मीटिंग में बांटी गईं।

डिवीजनल कमांडेंट कार्यालय में आचरण नियमावली को लेकर हुई आवश्यक मीटिंग।

Sk News Agency-Uttar Prades

जनपद –अलीगढ

 अलीगढ़ मंडल के मंडलीय कमांडेंट संदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन मंगलवार 21-02-2023 को मंडलीय कार्यालय पर किया गया।इस मीटिंग में विभाग के वैतनिक अधिकारियों को शामिल किया गया। इसमें मंडलीय कमांडेंट संदीप कुमार सिंह ने आचरण नियमावली को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम तो विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को चाहे वो वैतनिक हों  या अवैतनिक को अपने वर्दी टर्नआउट और आचरण में सुधार लाना होगा।विभाग  की छवि को कैसे और बेहतर किया जा सकता है ,उन्होंने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों से इसके सुझाव मांगे।शिकायत मिली कि अवैतनिक अधिकारियों से थानों में सुपर विजन का कार्य न लेकर एक होमगार्ड स्वयंसेवक के रूप में कार्य 8घंण्टे  लिया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और अधीनस्थ जनपदों के जिला कमांडेंट को निर्देश दिए हैं कि तत्काल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षकों को तत्काल पत्राचार किया जाए।उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इस पर अमल नहीं किया जाएगा गया, तो  पश्चिमी जोन के डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में इस समस्या को  रखा जाएगा।आपको बताते चलें कि शिकायतों के आधार पर जनप्रिय मंडलीय कमांडेंट संदीप कुमार सिंह ने कुछ महीनों पूर्व ही मंडल के चारों जनपदों अलीगढ़, कासगंज ,एटा और हाथरस के जिला कमांडेंट को पत्र भेज दिए गए थे। मगर आज तक अमल नहीं किया जा रहा है। और अवैतनिक अधिकारियों से एक होमगार्ड स्वयंसेवक के रूप में 8घंण्टे ही कार्य लिया जा रहा है , जो कि उनके अधिकारों का सरासर हनन है।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी के अधिकारी ड्यूटी स्थलों पर कार्य कर रहे  होमगार्ड्स सेवकों के ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर चेकिंग रिपोर्ट बनाए गए मंडलीय ग्रुप में भेजें।इस अवसर पर अलीगढ़ ,हाथरस, कासगंज, एटा के जिला कमांडेंट  एवं सहायक जिला कमांडेंट और वेतनिक  प्लाटून कमांडर और ब्लॉक ऑर्गेनाइजर मौजूद रहे

images

रिपोर्ट——संदीप कुमार सिंह (मंडलीय कमांडेंट) से बातचीत के आधार पर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button