होमगार्ड की ईमानदारी की हो रही है भरि- भूरि प्रशंसा।
सड़क पर पड़े मिले मोबाइल और जरूरी कागज यातायात ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने किए वापस।
Sk News Agency-UP
जनपद-हरदोई 30अगस्त 2023
न्यूज एजेंसी नेटवर्क———जनपद में होमगार्ड स्वयंसेवक शमी उल्ला खान ने ऐसा काम कर दिया की जगह-जगह हो रही है भूरि -भूरि प्रशंसा।आपको बताते चलें कि जनपद के थाना हरियांवा के गांव कठिंघरा के निवासी दिनेश चंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह के 28-08-2023 को दिल्ली से हरदोई आते समय शहर के सोल्जर बोर्ड चौराहा पर एक एंड्राइड मोबाइल फोन और कुछ जरूरी कागजात सड़क पर गिर गए थे।जो कि यातायात व्यवस्था में ड्यूटी कर रहे ग्रामीण कंपनी टोडरपुर के होमगार्ड स्वयंसेवक शमी उल्ला खान को मिल गए थे।दिनेश चंद्र के सामान को आज कंपनी कमांडर अखिलेश कुमार पांडे की मौजूदगी में दिनेश चंद्र को सोंपा गया।इस मौके पर यातायात कांस्टेबल ओम कुमार होमगार्ड स्वयंसेवक सत्यवीर सिंह मौजूद रहे।चौराहे पर अधिवक्ता भगवान शरण पांडे एवं अन्य लोगों ने स्वयंसेवक शमी उल्ला खान एवं होमगार्ड विभाग की भूरि- भूरि प्रशंसा की।और लोग चर्चा करते दिखाई दिए कि यदि शमी उल्ला खान की तरह ही सभी हो जायें। तो किसी को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।आपको बताते चलें कि शमी उल्ला खान अपनी इमानदारियों कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करते हैं। और अपने अधिकारियों का पूरा सम्मान करते हैं। उनकी छवि विभाग में एक नेक इंसान स्वयंसेवक की है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?