हाथियों के हमले से ग्रामीण की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
60 वर्षीय वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला हाथियों के झुंड ने।।
जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद में तीन-चार महीनों से महेशपुर में हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों के हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। इसी क्रम में आज रविवार को महेशपुर क्षेत्र के किसान बग्गा सिंह के खेतों में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे।।खेत पर काम करते समय जंगल से एक दर्जन हाथियों का झुंड निकल आया जिसमें खेतों में दर्जनों लोग काम कर रहे थे।उसी समय एक हाथी ने राम भरोसे पर हमला कर दिया। और बाकी किसान तो अपनी जान बचा कर भाग गए। वृद्ध किसान रामभरोसे(59) निवासी ग्राम शिवपुरी भाग नहीं सके। और पटक-पटक कर हाथियों ने रामभरोसे को मौत के घाट उतार दिया। कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हाथियों को जंगलों में घेर कर ले गए। तब ग्रामीण मिलकर उनके शव को लेकर आए।ग्रामीणों की सूचना के अनुसार करीब 4 महीने से महेशपुर रेंज में हाथियों का कहर जारी है। और लगातार हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मगर जिम्मेदार अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रहे हैं।पिछले वर्ष ही हाथियों के झुंड ने सजनिया निवासी 20 वर्षीय प्रांजल वर्मा को भी मारकर मौत के मौत के घाट उतार दिया था।इस क्षेत्र में पहले से बाघों की मौजूदगी भी दहशत फैला रही है हाथियों की इस नई तबाही से ग्रामीण जन जो अपने खेतों की रखवाली करते हैं उनके मचान खाली हो गए हैं। समूचे क्षेत्र में हाथियों के झुंडों ने अपना डेरा जमा रखा है। जिससे किसानों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है।सूचना पाकर गोला गोकर्णनाथ के विधायक अमन गिरी भी पहुंच गए, उन्होंने ग्रामीण की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया ।और इस हाथियों द्वारा इस तबाही पर वन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। और शासन द्वारा मदद का भरोसा राम भरोसे के परिजनों को भी दिया।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?