हरी गंगा फिलिंग स्टेशन पर किया गया नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन।
360 मरीजों ने पंजीकरण कराकर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों को अपना नेत्र परीक्षण कराया।
![](https://sknewsagency.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230124-WA0040-780x470.jpg)
जनपद एटा (निधौली कलां)
Sk News Agency सदैव आपके मोबाइल पर
आज कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कस्बा के प्रमुख समाज सेवी विपिन कुमार गुप्ता की हरी गंगा फिलिंग स्टेशन पर किया गया।इसमें सभी आए हुए नेत्र मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। और उसके बाद वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा मशीनों से आंखों का परीक्षण किया गया।जिनको नेत्रों में कम समस्या थी ,उनकी जांच पड़ताल करने के बाद उनको वहीं से दवाई देकर विदा कर दिया गया।और परीक्षण में 120 मरीज मोतियाबिंद के मिले। जिनको निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा को भेज दिया गया।
नेत्र चिकित्सा शिविर टीम में डॉ धनंजय वशिष्ठ एवं डॉ अनुभव उपाध्याय श्यामसुंदर जादौन यज्ञ तिवारी चंदन सिंह सुशांत बाबू आकाश गुप्ता सहित सभी लोग उपस्थित रहे।आपको बताते चलें कि मां की प्रत्येक 24 तारीख को हरी गंगा फिलिंग स्टेशन के मालिक विपिन कुमार गुप्ता के द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया जाता है।
और सभी आए हुए मरीजों को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था हरी गंगा फिलिंग स्टेशन के मालिक एवं प्रमुख समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता की तरफ से होती है।
जिसमें विपिन कुमार गुप्ता अपनी पत्नी एवं पुत्र व पुत्री के साथ मिलकर सभी को भरपेट भोजन कराते हैं, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?