Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़

हरी गंगा फिलिंग स्टेशन पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराने पर नायरा एनर्जी के अधिकारी पहुंचे धन्यवाद ज्ञापित करने।

हरी गंगा फिलिंग स्टेशन पर महीने की 24 तारीख को लगाया जाता है नेत्र चिकित्सा शिविर।

एसके न्यूज़ एजेंसी–उत्तर प्रदेश 

जनपद -एटा (निधौली कलां)

IMG_20240815_220449

कई वर्षों से हरी गंगा फिलिंग स्टेशन पर लगाए जा रहे कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वधान में महीने की प्रत्येक 24 तारीख को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नायरा एनर्जी कंपनी की हरी गंगा  फिलिंग स्टेशन  के मालिक एवं कस्बा के प्रमुख समाजसेवी विपिन कुमार गुप्ता के सौजन्य से किया जाता है।इसमें सभी आए हुए नेत्र मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है और उसके बाद वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा मशीनों से आंखों का परीक्षण किया जाता है।जिनको नेत्रों में कम समस्या होती है उनकी जांच पड़ताल करने के बाद उनको वही से दबाई दकर विदा कर दिया जाता है। और परीक्षण में जिनको मोतियाबिंद की शिकायत मिलती है, उनको  निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा को भेज दिया जाता है।और आए हुए सभी मरीजों के नाश्ता और भोजन की व्यवस्था नायरा एनर्जी के  हरी गंगा फिलिंग स्टेशन के मालिक विपिन कुमार गुप्ता की तरफ से की जाती है।जिसमें विपिन कुमार गुप्ता अपनी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता एवं बच्चों  के साथ मिलकर सभी को भरपेट भोजन कराते हैं। और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।इस चिकित्सा टीम में डॉ धनंजय वशिष्ठ, डॉ अनुभव उपाध्याय ,श्यामसुंदर जादौन, यज्ञ तिवारी ,चंदन सिंह ,सुशांत बाबू  सहित सभी लोगों का सहयोग अतुलनीय रहता है। इस प्रशंसनीय  कार्य की सूचना प्राप्त होते ही नायरा एनर्जी कंपनी की ओर से डीएम प्रदीप त्रिपाठी, टीएसएम रोशन प्रताप, फ्लीट मैनेजर कृष्णा पांडे इस चिकित्सा शिविर में आए और समस्त चिकित्सा टीम का माल्यार्पण कर अभिनंदन एवं स्वागत किया।कंपनी अधिकारियों का कहना था कि हमारी कंपनी उच्च कोटि का पेट्रोल/डीजल देती है। और पूरी नाप की भी गारंटी लेती है ।पेट्रोल पंप पर  ग्राहकों को निशुल्क हवा ,स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना हमारी कंपनी का मुख्य ध्येय हैऔर उन्होंने फिलिंग स्टेशन के मालिक विपिन कुमार गुप्ता की भूरि -भूरि प्रशंसा की। और विपिन कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

रिपोर्ट —न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button