उत्तरप्रदेशउत्तराखंडजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरदोई

हरदोई-सीतापुर रोड स्थित गोपामऊ कस्बे की सड़क की हालत जर्जर। राहगीरों को निकलने में हो रही दिक्कत।

एक दशक पूर्व हुआ था डामरीकरण उसके बाद नहीं किया गया कोई मरम्मत का कार्य।

जनपद– हरदोई (गोपामऊ)

भाजपा सरकार में नित रोज नए-नए विकास के डिंडोर पीटे जा रहे हैं। मगर हरदोई सीतापुर रोड पर स्थित गोपामऊ की सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर चलने के बाद यही नहीं मालूम पड़ता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क।इस सड़क को पिछली अखिलेश सरकार में बनवाया गया था। उसके बाद इस भाजपा सरकार ने कोई इस सड़क पर मरम्मत का कार्य नहीं कराया है। यदि कराया भी गया होगा तो सिर्फ कागजों में।कस्बा वासियों का कहना है के दिन भर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं और हमारे प्रतिष्ठानों  एवं घरों में धूल उड़ने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कस्बा वासियों ने इस मार्ग को सही कराने के लिए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को अवगत कराया।मगर आज तक किसी ने इस मार्ग को सही कराने की जहमत नहीं उठाई।कस्बा के विवेक मणि त्रिपाठी, सुदेश कुमार, डॉक्टर सैफ अली ,कृष्णकांत, उदयवीर सिंह, अखिलेश कुमार, नेत्रपाल सिंह, नरेश कुमार, वसीम खान मंसूरी, रतन वीर सिंह, संतोष कुमार सिंह,शैलेंद्र कुमार , अभिलेश कुमार सहित कस्बा वासियों ने इस मार्ग को सही कराने की मांग की है।

IMG_20240815_220449

ब्यूरो प्रमुख

कुलदीप मिश्रा

 की जनता जनार्दन एवं कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button