Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरामपुरविशेष

स्वार उपचुनाव: सपा प्रत्याशी बोलीं योगी मेरे भाई मुझे मिलेगा आशीर्वाद।

सपा प्रत्याशी ने दिया चौंकाने वाला बयान।

Sk News Agency-UP

जनपद-रामपुर 

images

जनपद रामपुर की शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसमें अपना दल एस के उम्मीदवार सफीक अहमद अंसारी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान के बीच कड़ा मुकाबला है।सपा प्रत्याशी अल्लाह ना चौहान का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  उनके सजातीय भाई है। इस वजह से बड़े भाई अपनी छोटी बहन को जरूर आशीर्वाद देंगे ।उनके आशीर्वाद और मेरे साथ मेरी क्षेत्र की जनता है, और जनता से मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है। मेरी जीत सुनिश्चित है मेरी क्षेत्र में कोई किसी से चुनौती नहीं है। मैं एक छोटे परिवार से हूं और मुझे इस सीट पर चुनाव लड़ाना सपा की तरफ से तोहफा मिलने जैसा प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र  के विकास के लिए मैदान में उतरी हूं ।और  क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं।अनुराधा चौहान बोली में ठाकुर बिरादरी से हूं और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के योगी आदित्यनाथ भी ठाकुर हैं ,वह मेरे भाई हैं। और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे मेरे भाई का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा। मैं स्वार सीट से बड़ी जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी का परचम लहराउंगी।ज्ञात रहे कि रामपुर जनपद की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते यह सीट रिक्त हुई थी। और अब यहां पर  उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर अब्दुल्लाह आजम को क्षेत्रीय जनता ने दो बार विधानसभा में भेजा ।और दोनों ही बार उनकी सदस्यता अदालत के आदेश से रद्द रद्द हो गई।यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है ।और इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यह सीट अपना दल (एस) के खाते में दे दी है। जिसकी तरफ से मुस्लिम प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button