स्वर्गीय महीपाल यादव की प्रतिमा का सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” ने किया अनावरण।
उपस्थित ग्रामीणों ने किया सांसद का भव्य स्वागत।।
Sk News Agency-UP
जनपद–एटा (निधौली कलां )
न्यूज एजेंसी संवाद——————निधौली कला विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला फकीर में विक्रम यादव के पिता महीपाल सिंह यादव (दीवान जी) की प्रतिमा का अनावरण जा रहे एटा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया'” का निधौली कला कस्बे में चेयरमैन प्रतिनिधि मोनी गुप्ता द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
नगला फकीर पहुंचने पर सांसद ने अनावरण करने के बाद भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का हर “दुख सुख हमारा दुख सुख है “हम बिना किसी भेदभाव के जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं, और करते रहेंगे।उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा के विपक्षी गठबंधन में भाग दौड़ मची हुई है।और आने वाले लोकसभा चुनाव में हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे।हमारी सरकार द्वारा भारत रत्न उन व्यक्तियों को भी दिया गया है, जो हमारे विरोधी रहे हैं।लेकिन हमारी सरकार ने विरोध को दरकिनार करते हुए उनको भारत रत्न दिया है।उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में काफी विकास किया गया है और हम इन्हीं विकास के मुद्दों को लेकर जनता जनार्दन के बीच वोट मांगने जाएंगे।उन्होंने लोगों से कंधे से कंधा मिलकर सहयोग करने की भी अपील की।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?