Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशग्रामीण समस्याब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

सोशल मीडिया के प्रयोग में सावधानी बरतें युवा:एसएसपी

कुमार मनोहर सिंह इंटर कॉलेज में चलाया गया 'ऑपरेशन जागृत अभियान'।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा   09/07/2024

न्यूज एजेंसी संवाद——————-ऑपरेशन जागृत अभियान के तहत जनपद के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की पाठशाला थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर में स्थित कुमार मनोहर सिंह इंटर कॉलेज में चली। जहां पर उन्होंने स्कूली छात्र एवं छात्राओं को आज की युवा पीढ़ी द्वारा किशोरावस्था घर से चले जाने इलोपमेंट के सामाजिक आर्थिक एवं  मानसिक रूप से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग, साइबर फ्रॉड, साइबर बुलीइंग जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गया।उन्होंने सुरक्षित प्रयोग के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि उन्हें मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।आपत्तिजनक पोस्ट को रिपोर्ट करें, प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए, थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल न करें।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।इसके पश्चात छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछते हुए फीड बैक  भी लिया गया।

जागरूकता अभियान में मौजूद छात्र-छात्राएं–Sk News Agency

इस जागरूकता अभियान में बताया गया कि अक्सर पारिवारिक विवाद /पारिवारिक भूमि विवाद का यथोचित समाधान नहीं देखने पर अपराधी घटनाओं में महिला संबंधी अपराधों को जोड़ने की प्रवृत्ति सामाजिक रूप से देखने को मिल रही है।संक्षेप में कई प्रकरणों में ऐसी घटनाएं दर्जकर दी जातीे है ,जिनको बाद में महिला एवं बालिकाओं संबंधी अपराधों की श्रेणी में परिवर्तित करा दिया जाता है।जबकि मूलतः यह पारिवारिक और भूमि  विवाद संबंधी होती है।दूसरी ओर वास्तविक रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध जो अपराध होते हैं, उनमें दुष्कर्म, सीलभंग जैसे संगीन मामलों में प्रताड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की मनोस्थिति काफी हद तक प्रभावित होती है। और पीड़ित के जीवन में उसे घटना का ट्रामा और भय सदैव के लिए घर  कर जाता है।इस मानसिक आघात से उबालने के लिए पीड़िता को मनोवैज्ञानिक परामर्श की भी आवश्यकता होती है।उन्होंने बताया कि अन्य प्रकार का ट्रेंड जो सामने आ रहा है उसमें नाबालिक बालिकाएं लव अफेयर, इलोपमेंट ,लिव इन रिलेशनशिप जैसे सेनेरियो में फंस जाती हैं। और  किन्हीं कारणों से  उन्हें समझौता करना पड़ता है। जिसके कारण वह ऐसी स्थिति से निकलने में अपने आप को अच्छम महसूस करती हैं।परिवार मैं आपसे संवाधीनता और अभिभावकों से डर के कारण बालिकाएं अपनी बात कह नहीं पाती हैं।इसके अतिरिक्त तकनीक के दुरुपयोग के चलते महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति साइबर बुलिंग के मामले भी सामने आते जा रहे हैं।इन सभी परिस्थितियों में सामाजिक जागरूकता, संवाद शिक्षा और परामर्श की बेहद आवश्यकता है।ताकि महिलाएं एवं बालिकाएं इस प्रकार की षडयंत्रों का शिकार ना बनें ।भावना में बहकर अपना जीवन बर्बाद ना करें। यदि उनके  साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होता है ,वह सच बोलने की हिम्मत रख पाएं ।और विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उनका परामर्श/ सहयोग और पुनर्वास का मौका मिल सके।

IMG_20240815_220449
छात्र-छात्राओं को जागरुक करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह—-Sk News Agency

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सकीट संजय कुमार सिंह सहित  क्षेत्रीय पुलिस बल एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। इसी क्रम में महिला एवं बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने हेतु जनपद के सभी थानों में यह अभियान चलाया गया।थाना कोतवाली के अंतर्गत वाष्णेंय इंटर कॉलेज, वर्णी जैन इंटर कॉलेज,थाना कोतवाली देहात  के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नगला जगरूप, एवं लोकमन दास पब्लिक स्कूल,थाना बागवाला के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला पलरा व प्राथमिक पाठशाला शिवसिंहपुर,थाना मारहरा के अंतर्गत कल्याणी गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज,थाना मिरहची के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला नगला श्याम एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखतौली नयावांस,थाना पिलुआ के अंतर्गत श्री राम आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमनई चौथामील एवं श्री मूलचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंचनगड़ी,थाना सकीट के अंतर्गत सर्वोदय इंटर कॉलेज बुकपइमरी सर्वोदय इंटर कॉलेज एवं प्राइमरी स्कूल कुल्हलाहबीबपुर,थाना मलावन के अंतर्गत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सकतपुर एवं कुंवर मनोहर सिंह इंटर कॉलजथाना रिजोर केअंतर्गत एस .आर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजकोट  एवं श्रीराम आदर्श इंटर कॉलेज भांवरपुर, थाना जलेसर के अंतर्गत ममता डिग्री कॉलेज एवं ग्राम मुडाई प्रहलाद नगर, थाना अवागढ़ के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उढेरी एवं उल्फत राय इंटर कॉलेज,थाना निधौली कलां के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोलेश्वर एवं प्राथमिक पाठशाला मरगांय,थाना सकरौली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बदनपुर एवं आनंद कंचन केतुकी इंटर कॉलेज वदनपुर,थाना कोतवाली अलीगंज के अंतर्गत सुंदर देवी इंटर कॉलेज एवं आर डी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,थाना जैथरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फगनौल एवं एचडी पब्लिक स्कूल धुमरी,थाना कोतवाली राजा का रामपुर के अंतर्गत गढ़िया जगन्नाथ  और ग्राम अंगदपुर,थाना नयागांव के अंतर्गत श्री लालाराम लड़ेते इंटर कॉलज एवं डीएसएस इंटर कॉलेज अकबरपुर,थाना जसरथपुर के अंतर्गत शहीद लोकपाल स्मारक  इंटर कॉलेज हरिसिंहपुर एवं केडीएस इंटर कॉलेज गोशलपुरा मे  जोर-शोर के साथ यह अभियान चलाया गया।

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button