एटाब्रेकिंग न्यूज़

सैनिक की मौत के 6 दिन बाद पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या।

6 अगस्त को सैनिक अरविंद का कश्मीर में स्थित सेना के शिविर में लटका मिला था शव।।

जनपद एटा

  • सैनिक अरविंद चौहान की मौत के छठवें दिन आज गुरुवार सुबह पत्नी आरती ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली । सूचना पाकर इलाकाई पुलिस  मौके पर पहुंच गई ।और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के  गांव बिजोरी के रहने वाले राजेश उर्फ राजू चौहान के पुत्र  अरविंद चौहान जो कि सेना में सिपाही के पद पर  कश्मीर में तैनात था। 6 अगस्त को सुबह सेना के शिविर में अरविंद का शव लटका मिला।10 अगस्त को अरविंद का  शव कश्मीर से  पैतृक गांव बिजोरी लाया गया। उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
  • सैनिक अरविंद चौहान की शादी आरती के साथ 29 जनवरी 2019 को हुई थी ।कुछ माह बाद ही पति पत्नी में मतभेद हो गया ।तभी से यह दोनों अलग-अलग रह रहे थे।
  • ससुराली जनों ने पति के अंतिम दर्शन नहीं करने दिये। इसी से आहत थी आरती।
  • सैनिक अरविंद चौहान का शव  10 अगस्त को गांव लाया गया था ।तो उसकी अंत्येष्टि के दौरान अंतिम दर्शन करने के लिए आरती भी अपने परिजनों के साथ आई थी। लेकिन अरविंद के परिवार वालों ने उसे अंतिम दर्शन नहीं करने दिए। इससे वह काफी आहत थी। इसी में गुमसुम सी रह रही थी।
  • गृह क्लेश के चलते 6 दिन में ही पति पत्नी की यह लीला समाप्त हो गई। दोनों ही  परिवारों में करुणा कृदन मचा हुआ है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button